IND vs UAE, Asia cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, संजू सैमसन की एंट्री, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूएई कप्तान के लिए मजे
टॉस के दौरान सूर्य अलग मूड ने नजर आए. सूर्यकुमार यादव जब सिक्का उछाल रहे थे तब यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम सिक्के की ओर देख रहे थे. ऐसे में सूर्य ने कहा कि, यहां क्यों देख रहे हो भाई. इसके बाद सूर्य ने कहा कि वो पहले गेंदबाजी करेंगे. लेकिन ये बात वसीम को सुनाई नहीं दी. वसीम ने फिर पूछा कि आप क्या कर रहे हो. सूर्य ने फिर कहा कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. फिर दोनों हंसने लगे.
बता दें कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया एशिया कप का एक और एडिशन जीतने की कोशिश में हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2016 एडिशन अपने नाम किया था. टीम इंडिया छोटे फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. पिछले 31 मैचों में भारत ने 28 मैच जीते हैं. वहीं भारत साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप खिताब का विजेता रह चुका है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती