IND vs UAE Asia Cup 2025: कुलदीप की फिरकी, शिवम दुबे की बॉलिंग से यूएई तबाह, भारत के सामने बनाया सबसे छोटा टी20 स्कोर, सूर्या की टीम 27 गेंद में जीती

IND vs UAE Asia Cup 2025: कुलदीप की फिरकी, शिवम दुबे की बॉलिंग से यूएई तबाह, भारत के सामने बनाया सबसे छोटा टी20 स्कोर, सूर्या की टीम 27 गेंद में जीती
भारतीय क्रिकेट टीम

Story Highlights:

भारत ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से लक्ष्य हासिल करने का अपना नया रिकॉर्ड बनाया.

भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ है.

डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने धमाकेदार जीत के साथ एशिया कप 2025 में अभियान शुरू किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने यूएई को नौ विकेट से रौंद दिया. दुबई में खेले गए मुकाबला में भारत को 58 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने पांचवें ओवर में हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 20 रन बनाए तो शुभमन गिल 16 और सूर्यकुमार यादव सात रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले कुलदीप यादव (7 पर 4) और शिवम दुबे (4 पर तीन) की घातक गेंदबाजी के आगे यूएई की टीम 57 रन पर ढेर हो गई. उसके दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. चार बल्लेबाज दो और तीन एक रन पर आउट हो गए. इससे यूएई ने भारत के सामने टी20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा स्कोर बनाया. उसने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा जो 2023 में अहमदाबाद में 66 पर सिमट गई थी.

भारत ने तूफानी अंदाज में रनों का पीछा शुरू किया और अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया. अगली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया. भारत ने पहले ओवर से 10 रन बटोरे. शुभमन ने भी चौके के साथ खाता खोला और फिर दूसरे ओवर का अंत सिक्स से किया. अगले ओवर में अभिषेक ने फिर से छक्का और चौका लगाया. इससे तीन ओवर में स्कोर 38 रन हो गया. चौथे ओवर में अभिषेक ने छक्का उड़ाया और अगली गेंद पर कैच दे बैठे. वे 16 गेंद में 30 रन बनाकर वापस गए. वे जुनैद सिद्दीकी के शिकार बने. लेकिन शुभमन और सूर्या ने मिलकर मैच खत्म कर दिया.

यूएई के बस टॉप-2 बल्लेबाज चले

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूएई ने सधी हुई शुरुआत दी. कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 26 रन जोड़े. भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने तीन चौकों व एक छक्के से 22 रन बना चुके शराफू का ऑफ स्टंप एक कमाल की यॉर्कर से उड़ा दिया. अगले ओर में वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद जोहैब (2) को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया. यूएई ने पावरप्ले की समाप्ति दो विकेट पर 41 रन के साथ की.

कुलदीप यादव ने तोड़ी यूएई की कमर

 

यूएई को पारी का आठवां ओवर काफी भारी पड़ा. कुलदीप ने इस ओवर में तीन विकेट लिए. पहले राहुल चोपड़ा (3) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. फिर वसीम (19) और हर्षित कौशिक (2) को चलता किया. इससे यूएई का स्कोर पांच विकेट पर 50 रन हो गया.