एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें ग्रुप ए का हिस्सा हैं. भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी तो यूएई घर में खेलने का फायदा लेने की कोशिश करेगी. भारत और यूएई बहुत कम आपस में खेलते हैं और जो नतीजे हैं वे भी एक ही टीम के पक्ष में हैं. एशिया कप मुकाबले से पहले भारत और यूएई के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख लेते हैं. साथ ही जान लेते हैं कि इन दोनों की कब-कब टक्कर हुई और किसका पलड़ा भारी है.
भारत और यूएई के बीच अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं और सभी में टीम इंडिया को जीत मिली. चार में से तीन मुकाबले वनडे फॉर्मेट और एक मैच टी20 फॉर्मेट में खेला गया. इनमें से दो बार भारत और यूएई की टक्कर एशिया कप में हुई. एक बार वनडे व एक बार टी20 में. दोनों में भारत जीता है. एशिया कप टी20 में भारत और यूएई के बीच मुकाबला 2016 में मीरपुर में खेला गया. इसे टीम इंडिया को नौ विकेट से जीत मिली. रोहित शर्मा तब प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. अब नौ साल बाद फिर से भारत और यूएई एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भिड़ेंगे.
एशिया कप में भारत-यूएई ने कब खेला वनडे मैच
भारत और यूएई ने 2004 में पहली और इकलौती बार एशिया कप में वनडे मुकाबला खेला था. यह मैच 2004 में श्रीलंका के दाम्बुला में हुआ था. इसमें भारत ने 116 रन से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ (104) के शतक और कप्तान सौरव गांगुली (56) के अर्धशतक से छह विकेट पर 260 का स्कोर बनाया. फिर इरफान पठान,सचिन तेंदुलकर के तीन-तीन विकेटों से यूएई को 144 पर ढेर कर दिया.
भारत-यूएई एशिया कप से बाहर कब-कब भिड़े
भारत ने यूएई के खिलाफ बाकी बचे दो वनडे मैचों में एक 2025 वर्ल्ड कप एक 1994 ऑस्ट्रल-एशिया कप में खेला था. 1994 में शारजाह में खेले गए मैच में विनोद कांबली (82), मोहम्मद अजहरुद्दीन (81) और सचिन तेंदुलकर (63) के अर्धशतकों से पांच विकेट पर 273 रन बनाए. फिर यूएई को नौ विकेट पर 202 रन पर ही रोक दिया. वहीं 2015 वर्ल्ड कप में यूएई को 102 पर ढेर किया. इसके बाद 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 9 विकेट से मैच अपने नाम किया.