एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव हुआ है. लंबे समय से बतौर मालिशिया काम कर रहे राजीव कुमार से नाता तोड़ लिया गया है. वह 15 साल से भारतीय टीम के साथ थे. राजीव हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम के साथ थे. लेकिन अब उन्हें आगे साथ नहीं रखा जाएगा. उनका कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने से इनकार कर दिया गया है. यह इस साल भारत के सपोर्ट स्टाफ में चौथा बदलाव है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फिजियो सोहम देसाई और मालिशिए अरुण कानाडे को बाहर कर दिया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय टीम के थिंक टैंक के प्रभावशाली सदस्य का मानना है कि सपोर्ट स्टाफ के लंबे समय तक नेशनल टीम के साथ रहने से नतीजों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसा माना जाता है कि लंबे समय तक साथ रहने वाले स्टाफ के साथ खिलाड़ी कंफर्ट लेवल में चले जाते हैं और ऐसा टीम के आगे बढ़ने में बाधा खड़ा करता है.
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि भारतीय टीम के लिए पहले से ही एक मालिशिया नियुक्त किया जा चुका है. टीम मैनेजमेंट ने इसके लिए सिफारिश की थी.
राजीव कुमार को कई खिलाड़ियों ने सराहा था
राजीव कुमार की कई भारतीय खिलाड़ियों ने तारीफ की थी. 2010 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनके साथ अपना जन्मदिन मनाया था. उनके साथ तब इशांत शर्मा भी मौजूद थे. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी राजीव के काम को सराहा था. उन्होंने कहा था कि लोग क्रिकेटर्स को जानते हैं लेकिन पर्दे के पीछे से ये लोग कोशिश करते हैं ताकि खिलाड़ी बेहतर खेल सके.