Asia Cup 2025 - एशिया कप 2025 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई. इसमें शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. एशिया कप की टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले. यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे सितारों को जगह नहीं मिल सकी. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े तेज गेंदबाजों को भी मौका नहीं दिया गया. भारत की टी20 स्क्वॉड में जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से बड़े बदलाव हुए थे और उसके बाद से कई युवाओं को खिलाया गया. लेकिन इनमें से कुछ को अब एशिया कप घर से ही देखना होगा. जानिए कौनसे बड़े नामों को भारत की एशिया कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली.
भारत की एशिया कप 2025 स्क्वॉड से कौनसे स्टार खिलाड़ी बाहर
नीतीश कुमार रेड्डी- हार्दिक पंड्या के साथ दूसरे पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में भारत के लिए टी20 मुकाबले खेल रहे थे. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से डेब्यू किया था. लेकिन अभी चोट की वजह से सेलेक्शन नहीं हो सका.
रमनदीप सिंह- आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कमाल की पारियां खेलते हुए टी20 क्रिकेट में नाम कमाया. उन्हें पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया. साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड सीरीज में थे. लेकिन अब एशिया कप स्क्वॉड से बाहर हैं.
वाशिंगटन सुंदर- स्पिन ऑलराउंडर के रूप में नाम कमा चुके हैं. इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा थे लेकिन एशिया कप के लिए नहीं चुने गए. सेलेक्टर्स ने उनकी जगह अक्षर पटेल को तरजीह दी है. उन्हें रिजर्व में रखा गया है.
रवि बिश्नोई- इस लेग स्पिनर को एशिया कप की टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. वह अभी आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में सातवें नंबर पर हैं. इससे पहले नंबर एक पर रह चुके हैं. वे रिजर्व का हिस्सा भी नहीं हैं.
भारत की एशिया कप 2025 स्क्वॉड
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.