दुबई की हरी पिच ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, क्या तीन स्पिनर होंगे रणनीति का हिस्सा? गेंदबाजी कोच ने दे दिया जवाब

दुबई की हरी पिच ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, क्या तीन स्पिनर होंगे रणनीति का हिस्सा? गेंदबाजी कोच ने दे दिया जवाब
ट्रेनिंग देखते मोर्ने मोर्केल

Story Highlights:

मोर्ने मोर्केल ने दुबई की पिच पर बड़ा बयान दिया है

मोर्केल ने कहा कि दुबई की पिच पर घास है

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने दुबई की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोर्केल ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह की पिच थे, उससे ये पिच अलग है. ऐसे में भारतीय टीम ज्यादा स्पिनर्स को नहीं खिलाएगी. लेकिन मैच से ठीक एक दिन पहले हम जरूर पिच का जायजा लेंगे. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में 4 स्पिनर्स के साथ गई थी. इसमें कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल था. जडेजा अब टी20 फॉर्मेट छोड़ चुके हैं. ऐसे में अब सिर्फ तीन स्पिनर्स बचे हैं.

बॉलिंग कोच ने यहां कुलदीप यादव की बात भी की और कहा कि कुलदीप यादव के लिए ये काफी मुश्किल था जब उन्हें इंग्लैंड में एक भी मैच नहीं मिला था. लेकिन आगामी मैचों में उनके पास चमकने का मौका होगा. मोर्केल ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि वो काफी प्रोफेशनल एथलीट हैं. इंग्लैंड के बाद भी उनकी एटीट्यूड पहले जैसा ही है.

मोर्केल ने आगे बताया कि, मेरे लिए कुलदीप वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में काफी ज्यादा गेंदबाजी की है. उन्हें पता है कि टी20 में खुद को तैयार करने के लिए क्या करना होता है. और जैसा की मैंने पहले कहा, हम सिर्फ वही चीजें कंट्रोल कर सकते हैं जो हमारे हाथ में होगा. हमें मेहनत करते रहना होगा और फोकस रखना होगा. किसी भी गोल को हासिल करने के लिए इन्हीं चीजों की जरूरत होती है.

बता दें कि 10 सितंबर को भारत को अपना पहला मैच यूएई, 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के साथ खेलना है. इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले होंगे और अंत में 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा.