भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अजेय रथ जारी रखते हुए पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हरा दिया. सुपर-4 के मुकाबले में उसने छह विकेट से अपनी पहली जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा की 74 रन की तूफानी पारी के दम पर 172 रन के लक्ष्य को सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया गया. दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न तो मैच से पहले और न ही बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाए. हालांकि मैच के बाद टीम इंडिया ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर पाकिस्तानी टीम को काफी बुरा लगा होगा.
तिलक वर्मा ने चौका लगाकर मैच खत्म किया. वह और हार्दिक पंड्या नाबाद पवेलियन गए. दोनों ने जीत का जश्न मनाया और पाकिस्तानी टीम की तरफ देखे बिना ही रवाना हो गए. तिलक-हार्दिक जब बाउंड्री पार कर डग आउट पहुंचे तो पूरी टीम ने उनसे हाथ मिलाया और शाबाशी दी. इसके बाद गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के साथ कुछ बातचीत की. भारतीय टीम ने लाइन बनाई और प्रेजेंटेशन एरिया तक गए. वहां पर दोनों अंपायर्स के साथ हाथ मिलाया. फिर पूरी टीम यू-टर्न लेते हुए वापस अपने डग आउट में आ गई. इस दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा और हेड कोच माइक हेसन आपस में बात करते दिखे. लेकिन टीम इंडिया ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.
भारत ने बंद कर लिए थे दरवाजे
भारतीय टीम ने एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में भी पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया था. तब सलमान की टीम ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने की पहल की थी. मगर टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद कर संदेश दे दिया कि वह उनके साथ किसी तरह की गर्मजोशी नहीं दिखाना चाहते. वह मुकाबला भारत ने सात विकेट से जीता था.
अभिषेक के तूफानी खेल से जीता भारत
भारतीय टीम ने सुपर-4 के मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और पाकिस्तान को करीब भी नहीं आने दिया. फील्डिंग में उसने चार विकेट टपकाए लेकिन फिर भी पाकिस्तान 171 रन ही बना सका जबकि एक समय स्कोर एक विकेट पर 91 रन था. भारत के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी की. दोनों ने पाकिस्तानी बॉलिंग के धागे खोल दिए और आसान जीत तय कर दी.