भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 से पहले दो दिन तक दुबई में प्रैक्टिस की. 5 और 6 सितंबर को आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग से टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की तस्वीर को लेकर भी संकेत दिखे. पहले दिन के अभ्यास में जहां खिलाड़ी दुबई के हिसाब से ढलते दिखे तो दूसरे दिन वे पूरे रंग में नज़र आए. इस दौरान जिस तरह से बैटिंग के लिए खिलाड़ी आए उससे लगा कि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में किन बल्लेबाजों को उतारने के बारे में देख रहा है. संजू सैमसन के खेलने को लेकर चल रही अटकलों का जवाब भी ट्रेनिंग सेशन से मिला.
भारतीय टीम के दूसरे ट्रेनिंग सेशन के पहले दो घंटों में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने नेट्स में बैटिंग की. इन बल्लेबाजों ने कमोबेश इसी क्रम में ट्रेनिंग की. इससे साफ संकेत मिले कि भारती इसी बैटिंग ऑर्डर के साथ एशिया कप में उतर सकता है. इसका मतलब है कि सैमसन को बाहर रहना पड़ सकता है. उन्होंने भारत के लिए पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाए हैं. लेकिन शुभमन की वापसी से उन्हें बाहर जाना पड़ सकता है. कीपर के तौर पर जितेश को खिलाया जा सकता है.
सैमसन बैठे रहे, बाकी बल्लेबाज खेलते रहे
गिल और अभिषेक साथ-साथ में बैटिंग को उतरे. बाद में दोनों ने साथ में ही कैचिंग का अभ्यास भी किया. इसके बाद उन्होंने साथ में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का सामना नेट्स में किया. हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे भी बाद में वहां पर बॉलिंग के लिए आए. पास के ही नेट में रिंकू सिंह ने कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल का सामना किया. उनके जाने के बाद तिलक और सूर्या ने स्पिन बॉलिंग के सामने प्रैक्टिस की. इस दौरान सैमसन बैठे रहे. उन्होंने शुरू में थ्रोडाउन खेले लेकिन फिर आराम करते दिखे. तब दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बैटिंग में पसीना बहा रहा थे. उन्होंने मुख्य बल्लेबाजों के साथ सेंटर नेट में बैटिंग की.
सैमसन ने बाद में हार्दिक पंड्या, दुबे और अक्षर के साथ बैटिंग प्रैक्टिस की. थोड़ी देर यहां ट्रेनिंग के बाद वह स्पिनर्स का सामना करने चले गए. यहां कई तूफानी शॉट्स उन्होंने लगाए.