Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच को लेकर IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने पर सरकार ने...

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच को लेकर  IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने पर सरकार ने...

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितंबर को क्रिकेट मैच खेला जाएगा.

टीम इंडिया सिर्फ एसीसी या फिर आईसीसी इवेंट में ही पाकिस्‍तान से खेलेगी.

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का हाईवोल्‍टेज मैच खेला जाएगा. हालांकि भारत के पाकिस्‍तान के साथ खेलने को लेकर काफी विवाद भी हुआ. पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले पर काफी लोग नाराज थे. अब इस मामले पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल की तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने इस मैच से पहले कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर स्थिति साफ कर दी है और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और आईसीसी टूर्नामेंटों में भारतीय टीम को उससे खेलना ही होगा.

पाकिस्‍तान के साथ खेल संबंध

पहलगाम हमले को ध्‍यान में रखते हुए पिछले महीने ही भारत सरकार ने पहली बार पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर नीति बनाई, जिसके तहत भारत किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा, चाहे वे न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर ही क्यों नहीं हो, लेकिन बहु देशीय टूर्नामेंटों में खेलना होगा. धूमल ने यहां ‘प्लेकॉम 2025 समिट’ से मीडिया से बातचीत में कहा-

मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारत सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे, लेकिन एसीसी या आईसीसी ट्रॉफी खेलना होगा. हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे.

भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह ने बीते दिन कहा था कि भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंध बेहतर होने तक आपस में क्रिकेट या व्यापार नहीं होना चाहिये. इससे पहले हरभजन इंडिया चैम्पियंस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने जुलाई में इंग्लैंड में हुई विश्व लीजैंड्स चैम्पियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेला था.

'उन्‍होंने मुझे सिखाया कि...', शुभमन गिल का खुलासा, बताया विराट कोहली ने कैसे संवारा उनका खेल?