किसने बोला? मैंने तो नहीं सुना, क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्सा हो गए सूर्यकुमार यादव, जानें भारतीय कप्तान ने क्यों दिया ऐसा जवाब

किसने बोला? मैंने तो नहीं सुना, क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्सा हो गए सूर्यकुमार यादव, जानें भारतीय कप्तान ने क्यों दिया ऐसा जवाब
एशिया कप ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तान

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने खुद की टीम को फेवरेट नहीं बताया

सूर्य ने कहा कि सबकुछ मैच के दिन होता है

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. उनके साथ बाकी टीमों के कप्तान भी थे. ऐसे में टूर्नामेंट में जाने से पहले भी भारत को फेवरेट बताया जा रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया ने एक साल पहले ही टी20 वर्ल्ड कप जीता था. ऐसे में सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि भारतीय टीम को टूर्नामेंट में फेवरेट बताया जा रहा है तो इसपर उन्होंने अजीब रिएक्शन दिया. उनका जवाब सुन सभी पत्रकार हैरान हो गए. 

पाकिस्तान को लेकर क्या बोले सूर्य?

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, जब हम मैदान पर उतरते हैं तो आक्रामकता हमेशा रहती है. लेकिन आक्रामकता से आप क्रिकेट नहीं खेल सकते. यूएई के खिलाफ मैच के लिए मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं.  

वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान से जब फेवरेट टैग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, टी20 में कोई फेवरेट नहीं होता है. आपको बस अच्छा क्रिकेट खेलना होता है. ये तेज फॉर्मेट है. ऐसे में कुछ ओवरों में इस फॉर्मेट के मैच बदल जाते हैं. 

बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था जहां टीम ने जीत हासिल की. सलमान ने कहा कि, ट्राई सीरीज जीतने का कोई मतलब नहीं अगर पाकिस्तान एशिया कप पर कब्जा नहीं कर पाता है. हम यहां एशिया कप जीतने आए हैं.