टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं जीत सकता भारत, पूर्व चीफ सेलेक्टर का चौंकाने वाला बयान, जानों क्यों कहा ऐसा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं जीत सकता भारत, पूर्व चीफ सेलेक्टर का चौंकाने वाला बयान, जानों क्यों कहा ऐसा
शुभमन गिल संग जश्न मनाते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

पूर्व सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठाए हैं

श्रीकांत ने कहा कि ये टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं जीत सकती

टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एशिया कप 2025 में टीम कमाल कर सकती है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का प्रदर्शन खराब रहेगा. श्रीकांत ने कहा कि इस टीम के साथ भारत का वर्ल्ड कप 2026 जीतना बेहद मुश्किल है. उन्होंने टीम के चयन पर भी सवाल उठाए.

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2019 में जब एमएस धोनी ने छोड़ी थी गेंद, लॉकी फर्ग्यूसन भी रह गए थे हैरान, सालों से दबी बात का अब किया खुलासा

अक्षर पटेल को उप कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए था: श्रीकांत

बता दें कि एशिया कप में जिस एक चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी. गिल को उप कप्तान भी बनाया गया है. गिल को ये जिम्मेदारी इसलिए दी गई है क्योंकि हाल ही खत्म हुई भारत- इंग्लैंड सीरीज के दौरान उनकी कप्तानी में टीम ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था. गिल ने साल 2024 जुलाई में आखिरी बार टी20 मैच खेला था. ये मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेला था. गिल को सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बनाया गया है. इस दौरान अक्षर पटेल को उप कप्तानी से हटा दिया गया. ऐसे में ये फैसला भी पूर्व सेलेक्टर को पसंद नहीं आया.

शिवम दुबे और हर्षित राणा के चयन पर भी सवाल

श्रीकांत ने यहां रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा के सेलेक्शन पर भी सवाल उठाए है जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2025 में खराब रहा था. रिंकू ने 13 मैचों में 206 रन, दुबे ने 14 मैचों में 357 रन और राणा फ्लॉप रहे थे. श्रीकांत ने इसपर कहा कि, ये लोग पीछे जा रहे हैं. अक्षर पटेल से उप कप्तानी छीन ली गई है. मुझे नहीं पता कि रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा को कैसे चुना गया है. आईपीएल के आधार पर सेलेक्शन होता है. लेकिन मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स ने आईपीएल से पहले के प्रदर्शन को चुना है.

श्रीकांत ने यहां यशस्वी जायसवाल का सपोर्ट किया और कहा कि उन्हें टीम के भीतर रहना चाहिए था. वहीं नंबर 5 पर कौन बैटिंग करेगा. या तो संजू सैमसन, जितेश शर्मा , शिवम दुबे या फिर रिंकू सिंह. हार्दिक वैसे नंबर 5 पर बैटिंग करते हैं. ऐसे में अक्षर नंबर 6 पर नहीं जा सकते. मुझे नहीं पता दुबे को क्यों लिया गया. बता दें कि भारत एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगा.