Asia cup: कुलदीप यादव ने टीम इंडिया में खेलने के मौके न मिलने पर आखिर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे लिए मुश्किल...

Asia cup: कुलदीप यादव ने टीम इंडिया में खेलने के मौके न मिलने पर आखिर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे लिए मुश्किल...
Kuldeep Yadav in this frame

Story Highlights:

कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ सात रन देकर चार विकेट लिए.

कुलदीप यादव को इंग्लैंड दौरे पर एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था.

भारत ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ जबरदस्त जीत के साथ अभियान शुरू किया. उसने दुबई में खेले गए मुकाबले में नौ विकेट से जीत हासिल की. भारत ने 58 रन के लक्ष्य को महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस कामयाबी में फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव का अहम रोल रहा. उन्होंने 2.1 ओवर फेंके और केवल सात रन देकर चार विकेट ले लिए. कुलदीप का यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब वह इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज में बाहर ही बैठे रहे. उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं दी गई. इस बारे में उन्होंने अब प्रतिक्रिया दी है.

कुलदीप यूएई के खिलाफ मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच रहे. उन्हें आठ साल बाद इस फॉर्मेट में यह सम्मान मिला. आखिरी बार कुलदीप ने 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ दी मैच का सम्मान हासिल किया था. कुलदीप यादव से मैच के बाद पूछा गया था कि हालिया समय में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए मुश्किल समय था. मैं हमारे स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच के साथ अपनी बॉलिंग और फिटनेस पर काम कर रहा था और आज सब कुछ सही गया.'

कुलदीप यादव इंग्लैंड में बेंच पर बैठे रहे

 

कुलदीप के इंग्लैंड में खेलने की संभावना जताई गई थी. कम से कम तीन टेस्ट में उनकी मदद करने वाली पिच थी. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनकी अनदेखी की. कुलदीप का यह जून 2024 के बाद पहला टी20 इंटरनेशनल मैच रहा.

कुलदीप यादव ने बॉलिंग पर क्या कहा

 

कुलदीप ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेते हुए यूएई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उन्होंने ही इस टीम का आखिरी विकेट भी लिया. कुलदीप ने बॉलिंग को लेकर कहा, 'बल्लेबाजों को पढ़ते हुए गेंद की लेंथ काफी मतलब रखती है. विशेष रूप से इस फॉर्मेट में लेंथ सबसे अहम बात होती है और देखना होता है कि वे क्या करने की कोशिश में हैं. बल्लेबाज क्या करना चाहते हैं उसी हिसाब से अगली गेंद डालने की कोशिश करता हूं.'