'उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला, मैं जानता हूं कि...', कुलदीप यादव की टी20 टीम में धमाकेदार वापसी पर सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

'उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला, मैं जानता हूं कि...',  कुलदीप यादव की टी20 टीम में धमाकेदार वापसी पर सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव

Story Highlights:

कुलदीप यादव ने दो मैचों में कुल सात विकेट हो गए हैं.

कुलदीप यादव लगातार दो मैचों में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

भारत के स्‍टार स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में कमाल कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने अभी इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और दोनों ने शानदार जीत हासिल की. भारत की दोनों जीत के असली हीरो कुलदीप यादव रहे. वह यूएई और पाकिस्‍तान दोनों के खिलाफ मुकाबले के प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. कुलदीप यादव ने मौजूदा टूर्नामेंट में एक और सफलता की कहानी गढ़ी है.उन्होंने दो मैचों में सात विकेट चटकाए और लगातार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता.

मैं जानता हूं कि वह टेस्ट टीम में थे और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे थे, जिसका सबूत उन्होंने यहां दिया है.

भारतीय कप्तान ने आगे कहा-

यह देखकर अच्छा लगा कि तीनों स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी उनका अच्छा साथ दिया. मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की और परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की.

 

 

कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा-

मैंने कुछ अलग नहीं किया. बस रणनीति पर अमल करने पर मेरा ध्यान था. मैं बस बल्लेबाज के हिसाब से गेंदबाजी कर रहा था. मुझे अब भी अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा. मैं मैच दर मैच बेहतर होने का प्रयास करता रहूंगा.

कुलदीप ने यूएई के खिलाफ सात रन पर चार विकेट लिए थे, जबकि पाकिस्‍तान के खिलाफ 18 रन पर तीन विकेट लिए.