Asia Cup 2025: 'उसे हटाने की वजह बताओ', शुभमन गिल को उपकप्‍तान बनाए जाने पर भड़के मोहम्‍मद कैफ, अक्षर पटेल के लिए रखी खास मांग

Asia Cup 2025: 'उसे हटाने की वजह बताओ',  शुभमन गिल को उपकप्‍तान बनाए जाने पर भड़के मोहम्‍मद कैफ, अक्षर पटेल के लिए रखी खास मांग

Story Highlights:

अक्षर पटेल को इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में उपकप्‍तान बनाया गया था.

एशिया कप के लिए शुभमन गिल को उपकप्‍तान नियुक्‍त किया गया.

Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने अक्षर पटेल को भारतीय टी20 टीम की उप-कप्तानी से हटाए जाने पर नाराजगी जताई है. पटेल को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम का उप-कप्तान बनाया गया था. हालांकि शुभमन गिल के एक साल बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने के बाद उन्हें फिर से उप-कप्तान बना दिया गया है और पटेल को उनके पद से हटा दिया गया है. अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से गलत तरीके से हटाए जाने पर मोहम्‍मद कैफ ने टीम मैनेजमेंट से वजह बताने की मांग की है.

कैफ ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम के सेलेक्‍शन के बाद सोशल मीडिया पर लिखा-

मुझे उम्मीद है कि अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से हटाए जाने के बारे में पहले ही बता दिया गया होगा और उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी नहीं मिली होगी. अक्षर ने कोई गलती नहीं की, इसलिए उन्हें स्पष्टीकरण मिलना चाहिए.

पटेल का प्रदर्शन

पटेल सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्‍सा बन गए हैं. उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत की 2024 टी20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 31 गेंदों में 47 रन की अहम पारी खेलकर भारत को 34/3 की नाजुक स्थिति से उबारा. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स का बड़ा विकेट भी लिया. इसके बाद पटेल को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया, लेकिन अब उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है. उन्होंने अब तक अपने करियर में 71 टी20 मैच खेले हैं और 139.32 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं और 22.12 की औसत से 71 विकेट भी लिए हैं.

Asia cup 2025 की टीम में 'एक्स-फैक्टर' को नजरअंदाज करने पर हरभजन ने की अजीत अगरकर की खिंचाई, खूब खरी खोटी भी सुनाई