एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज जिस तरह से आउट हुए उसने उनकी जगहंसाई करा दी. वह पाकिस्तानी पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के सटीक थ्रो पर आउट करार दिए गए. नवाज को एक रन लेने के बाद बड़े आराम से क्रीज में पहुंच जाना चाहिए था लेकिन वह लापरवाही से टहलते दिखे और इसका पूरा फायदा सूर्या ने लिया. इस रनआउट का वीडियो जब सामने आया तो पाकिस्तानी बल्लेबाज की लापरवाही का काफी मजाक बना. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी इस मौज ली.
पाकिस्तानी पारी का 19वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका. तीसरी गेंद को सलमाना आगा ने खेला और लेग साइ़ड में शॉट खेलते हुए रन के लिए दौड़ पड़े. वरुण चक्रवर्ती ने गेंद को रोका और नॉन स्ट्राइक की तरफ थ्रो किया. इसे सूर्या ने रोका. पाकिस्तानी कप्तान सलमान दूसरा रन नहीं लेना चाहते थे. लेकिन नवाज स्ट्राइक एंड की क्रीज में जाने के बाद दूसरे रन के लिए बाहर निकल आए. फिर वे आराम से चलकर वापस क्रीज में जाने लगे. इस बीच सूर्या ने मौका देखा और उन्होंने स्टंप्स बिखेर दिए. भारतीय टीम ने रनआउट की अपील की. शुरू में लगा कि अपील में ज्यादा दम नहीं है.
मोहम्मद नवाज किस तरह हुए रन आउट
रिप्ले में सामने आया कि नवाज ने न तो बल्ला क्रीज में रखा और न ही उनका पैर अंदर था. इस बीच सूर्या का थ्रो टप्पा खाकर बेल्स उड़ा गया. इस तरह से भारत को पांचवां विकेट मिल गया. नवाज 19 गेंद में एक छक्के-चौके से 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बीसीसीआई ने रन आउट की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'नज़र हटी, दुर्घटना घटी.'
टीम इंडिया ने टपकाए पांच कैच
भारतीय टीम की फील्डिंग पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए मुकाबले में अच्छी नहीं रही. उसकी तरफ से कुल पांच कैच छोड़े गए और इनमें से चार तो आसान थे. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने कैच छोड़ते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जीवनदान दिया. साहिबजादा फरहान ने इसका फायदा लेकिन अर्धशतक बनाया. वह 58 रन के साथ पाकिस्तान की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे.