Asia Cup 2025 के बीच अफगानिस्तान को जोर का झटका, टीम का धाकड़ खिलाड़ी बाहर, एक T20I खेलने वाले को मिला मौका

Asia Cup 2025 के बीच अफगानिस्तान को जोर का झटका, टीम का धाकड़ खिलाड़ी बाहर, एक T20I खेलने वाले को मिला मौका
Afghanistan cricket team in frame

Story Highlights:

अफगानिस्तान की कप्तानी राशिद खान के पास है.

अफगानिस्तान एशिया कप में कभी सुपर 4 से आगे नहीं जा सका है.

अफगानिस्तान को एशिया कप 2025 के दौरान झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज नवीन उल हक टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वह कंधे की चोट से उबर नहीं सके हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह उभरते हुए तेज गेंदबाज अब्दुल्लाह अहमदजई को शामिल किया है. इस टीम ने अभी तक एक मुकाबला खेला है जिसमें हांग कांग को 94 रन से मात दी. उनका अगला मैच 16 सितंबर को बांग्लादेश के साथ है. फिर 18 सितंबर को श्रीलंका से खेलना है.

नवीन उल हक एशिया कप से पहले यूएई में हुई ट्राई सीरीज में नहीं खेले थे. कंधे में चोट की वजह से वह बाहर रहे थे. अफगानिस्तान बोर्ड ने उन्हें इसके बाद भी टीम में शामिल किया. लेकिन वह रिकवर नहीं कर पाए. मेडिकल टीम ने उन्हें फिट करार नहीं दिया. ऐसे में इस तेज गेंदबाज को इवेंट से बाहर होना पड़ा. अफगानिस्तान बोर्ड ने बयान जारी करते हुए लिखा, नवीन का इलाज जारी रहेगा और जब तक वह फिट नहीं हो जाते तब तक रिहैब करेंगे.

नवीन दिसंबर 2024 के बाद से अफगानिस्तान के लिए नहीं खेल पाए

 

नवीन आखिरी बार दिसंबर 2024 में अफगानिस्तान की तरफ से खेले थे. तब वह जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच का हिस्सा थे. इसके बाद वह साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में शामिल हुए और डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेले. इस टीम के लिए आठ मैच मे पांच विकेट लिए. जून में वह अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा बने. यहां एमआई न्यू यॉर्क की तरफ से पांच मैच में आठ विकेट लेने में सफल रहे. उनकी टीम ने खिताब जीता था.

No Handshake: भारत-पाकिस्तान के एशिया कप मैच से पहले इन मुकाबलों में भी हाथ नहीं मिलाए गए, एक में खिलाड़ी तो एक में रन आउट बना वजह