टीम इंडिया के पूर्व बैटर एस बद्रीनाथ ने एशिया कप की टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. बद्रीनाथ ने कहा कि, आप शुभमन गिल का सपोर्ट कर रहे हैं ये ठीक है. लेकिन सेलेक्टर्स को यहां यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों का भी सपोर्ट करना चाहिए. गिल को एशिया कप का उप कप्तान बनाया गया है. वहीं जायसवाल को रिजर्व को रिजर्व लिस्ट में जगह मिली है. आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने के बावजूद भी सुदर्शन को एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली.
पूर्व क्रिकेटर ने यहां ये भी अनुमान लगाया कि क्या शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर कमाल दिखाने का फायदा मिला है. बद्रीनाथ ने कहा कि, ये काफी पॉजिटिव चीज है कि वो लोग भविष्य के लिए एक युवा का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन यशस्वी जायसवाल का क्या. उन्होंने गिल से ज्यादा अच्छा किया है. वहीं साई सुदर्शन ने आईपीएल में 700 से ज्यादा रन बनाए थे, गिल से ज्यादा बेहतर किया था. वहीं संजू सैमसन को लेकर भी अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं.
इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन करने के चलते गिल को मिला मौका
बद्रीनाथ ने कहा कि, गिल को उप कप्तान इसलिए भी शायद बनाया गया है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में अभिषेक शर्मा के साथ उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. बद्रीनाथ ने अंत में कहा कि, शुभमन गिल पिछले 2-3 सालों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. और यही कारण है कि उन्हें उप कप्तान बनाया गया है. बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी.