पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को नहीं बल्कि इस बैटर को मिला इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड, ड्रेसिंग रूम में हुई खूब मस्ती, VIDEO

पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को नहीं बल्कि इस बैटर को मिला इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड, ड्रेसिंग रूम में हुई खूब मस्ती, VIDEO
हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को हराया

अभिषेक शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड मिला

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल पूरी तरह बदल चुका है. बीसीसीआई के जरिए शेयर किए गए एक वीडियो में, टीम के ट्रेनिंग असिस्टेंट राघविंद्रा 'राघु' द्वगी ने 'इम्पैक्ट प्लेयर' का अवॉर्ड दिया. यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जो प्लेयर ऑफ द मैच तो नहीं जीतता, लेकिन फिर भी खेल में अहम योगदान देता है.

क्या बोले तिलक?

तिलक ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा कि, "पिछले दो मैचों में भी मैं मैच को खत्म करने के बारे में सोच रहा था, लेकिन नहीं कर पाया. आज मेरा मौका आया और मैंने टीम के लिए यह किया. गौती सर ने कहा है कि विश्व कप तक हम सीखते रहेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे. मैं टूर्नामेंट के अंत तक अपना पूरा प्रयास करता रहूंगा."

राघु ने पुरस्कार देने से पहले एक जोश भरा भाषण भी दिया. उन्होंने कहा, "सबको राम-राम. प्रतिभा भगवान की देन है, इसलिए विनम्र रहो. नाम इंसान देता है, इसके लिए आभारी रहो. एकाग्रता तुम्हें खुद पैदा करनी है, इसमें बहुत सावधानी बरतो. प्रेरणा अस्थायी होती है, लेकिन अनुशासन स्थायी है. इस खेल में कोई भी परफेक्ट नहीं है. हमें हमेशा सीखते रहना है और आगे बढ़ना है. सारी शोहरत भगवान तक पहुंचती है, भगवान महान हैं. मैं बीसीसीआई के सदस्यों, स्टाफ और सभी पूर्व क्रिकेटरों का धन्यवाद देता हूं. सफलता का कोई अंत नहीं है और असफलता कभी अंतिम नहीं होती."

बता दें कि, इस टूर्नामेंट में तिलक से पहले हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को यह अवॉर्ड मिल चुका है. भारत अब सुपर चार चरण में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा, ताकि फाइनल में जगह बना सके.