यूएई नहीं, बल्कि भारत को इस एक शख्स से है सबसे बड़ा खतरा, 2007 में बना चुका है धोनी एंड कंपनी को चैंपियन

यूएई नहीं, बल्कि भारत को इस एक शख्स से है सबसे बड़ा खतरा, 2007 में बना चुका है धोनी एंड कंपनी को चैंपियन
यूएई खिलाड़ी संग लालचंद राजपूत

Story Highlights:

लालचंद राजपूत यूएई के कोच हैं

भारत को इस शख्स से टक्कर लेनी होगी

Asia cup 2025: भारत और यूएई के बीच बुधवार 10 सितंबर को मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. लेकिन इस बीच भारतीय टीम यूएई नहीं बल्कि एक ऐसे शख्स के खिलाफ होगी जो पहले ही टीम इंडिया को चैंपियन बना चुका है. हम यहां यूएई के हेड कोच लालचंद राजपूत की बात कर रहे हैं जो भारतीय हैं लेकिन फिलहाल यूएई की टीम को कोचिंग दे रहे हैं.

कौन हैं लालचंद राजपूत?

राजपूत मुंबई क्रिकेट सिस्टम के प्रोडक्ट हैं और भारतीय डोमेस्टिक में इस दिग्गज का बड़ा नाम है. राजपूत अपने जमाने के स्टार ओपनर हुआ करते थे. उन्होंने 110 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जहां उन्होंने 49.30 की औसत के साथ कुल 7988 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 शतक ठोके हैं.

राजपूत ने भारत के लिए दो टेस्ट भी खेले हैं. साल 1985 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला था. इसमें उन्होंने एक अर्धशतक ठोका था. वहीं 1985 से लेकर 1987 तक उन्होंने 4 वनडे मैच खेले हैं. हालांकि, कोचिंग के क्षेत्र में उन्होंने अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 2007 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम के कोच के रूप में शुरुआत की.

उसके बाद, जब 2007 में ग्रेग चैपल का कार्यकाल खत्म हुआ और 2008 में गैरी कर्स्टन की नियुक्ति से पहले भारत के पास कोई मुख्य कोच नहीं था, तब राजपूत को टीम का मैनेजर बनाया गया. यह असल में अस्थायी मुख्य कोच की भूमिका थी.

ICC Women's ODI World Cup 2025: श्रीलंका की वर्ल्‍ड कप टीम का ऐलान, 35 साल की इस खिलाड़ी को मिली कप्‍तानी, भारत के खिलाफ होगा अभियान का आगाज