IND vs OMA: पाकिस्तान में जन्मे ओमान के बॉलर ने रचा इतिहास, शुभमन गिल को आउट करने वाले ओवर से मचाया तहलका

IND vs OMA: पाकिस्तान में जन्मे ओमान के बॉलर ने रचा इतिहास, शुभमन गिल को आउट करने वाले ओवर से मचाया तहलका
shubman gill

Story Highlights:

शुभमन गिल ओमान के खिलाफ मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल सके.

शुभमन गिल को शाह फैसल ने बोल्ड किया.

एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले में ओमान के गेंदबाज शाह फैसल ने कमाल कर दिया. उन्होंने भारतीय ओपनर शुभमन गिल को एक कमाल की गेंद पर बोल्ड किया. इसके बाद उस ओवर में कोई रन भी दिया. शाह फैसल पहले एसोसिएट गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में मेडन ओवर फेंका है. ओमान किसी भी फॉर्मेट में भारत का सामना कर रहा है. उसने अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में बॉलिंग में अच्छा आगाज किया और शुरुआती ओवर्स में कमाल किया.

शाह फैसल ने कैसी बॉलिंग की

 

फैसल के अगले ओवर में हालांकि सैमसन ने एक सिक्स लगाया. इस ओवर से कुल आठ रन भारत को मिले. फैसल ने इसके बाद दो ओवर और फेंके जिसमें 15 रन गए. इस दौरान उनकी आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. उन्हें सैमसन का विकेट भी मिला. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज 56 रन की पारी खेलने के बाद कैच आउट हुआ. उनकी पारी में तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे.

कौन हैं शाह फैसल

 

फैसल ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले तक दो ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इनमें तीन विकेट लिए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और तीन विकेट लिए थे. उन्होंने सबसे पहले सईम अयूब को एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को आउट किया. 28 साल के फैसल पाकिस्तान में पैदा हुए लेकिन ओमान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.

ICC T20I Rankings में ये भारतीय बन चुके हैं नंबर 1, बैटिंग में 4, बॉलिंग में 3 नाम शामिल, ऑलराउंडर्स में बस एक सुपरस्टार बना बादशाह