Asia cup 2025: बांग्लादेश की टीम ने कमाल की गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को 20 ओवरों में 135 रन पर रोक दिया. एक समय पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 49 था लेकिन जैसे- तैसे टीम 135 रन तक पहुंच गई. अब ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम इस मैच को आसानी से जीतकर फाइनल में एंट्री कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बांग्लादेश ने भी 63 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. धीमी पिच पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को भी फायदा हुआ. शाहीन अफरीदी और साइम अयूब ने मिलकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. अंत में टीम को जीत के लिए 17 गेंदों पर 39 रन बनाने थे लेकिन विकेट न होने के चलते 20 ओवरों में टीम सिर्फ 124 रन ही बना पाई और पाकिस्तान ने फाइनल का रास्ता 11 रन से मैच जीत तय कर लिया. बता दें कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा.
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने करो या मरो मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मैच की शुरूआत से शिकंजा कसे रखा. तस्कीन अहमद (28 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में बांग्लादेश के गेंदबाजों में मैच शुरुआती 12 ओवर में पूरी तरह से शिकंजा कसे रखा. लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 18 रन देकर दो जबकि महेदी हसन ने 28 रन देकर दो विकेट लिए. अनुभवी मुस्ताफिजुर रहमान सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 33 रन देकर एक विकेट लिया.
49 रन पर गिर गए थे पाकिस्तान के 5 विकेट
पाकिस्तान की टीम 11वें ओवर में 49 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पायेगी. मोहम्मद हारिस (23 गेंद में 31), शाहीन शाह अफरीदी (13 गेंद में 19) और मोहम्मद नवाज (15 गेंद में 25) ने उपयोगी पारियों के साथ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. फहीम अशरफ नौ गेंद में 14 रन पर नाबाद रहे.
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर साहिबजादा फरहान (चार) ने तस्कीन के खिलाफ चौके से खाता खोला लेकिन अगली ही गेंद पर बैकवर्ड पाइंट पर रिशाद को कैच दे बैठे. तस्कीन ने इसके साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 100 विकेट पूरे किया. साइम अयूब लगातार तीसरी पारी में खाता खोले बगैर ऑफ स्पिनर महेदी का शिकार बने. फखर जमां (13), हुसैन तलत (तीन) और कप्तान सलमान अली आगा (19) भी टीम के 50 रन पूरे होने से पहले ही पवेलियन लौट गये. हारिस, अफरीदी और नवाज ने इसके बांग्लादेश के फील्डर्स के जरिए मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए बाद कुछ शानदार छक्के जड़े जिससे टीम आखिरी आठ ओवर में 80 रन जोड़ने में सफल रही.