एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने फख़र जमां को कैच आउट दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए. उनका कहना था कि अंपायर ने गलती की. गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के ग्लव्ज में जाने से पहले टप्पा खा गई थी. भारत को यह सफलता तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर मिली थी. फख़र ओपन करने उतरे थे और नौ गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए. थर्ड अंपायर ने कई रिप्ले देखने के बाद उन्हें आउट दिया था.
हार्दिक ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को स्लॉअर डाला और इससे पाकिस्तानी बल्लेबाज चकमा खा गया. गेंद फख़र के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई. गेंद में रफ्तार कम थी जिससे कैच संजू के आगे गिरने वाला था. लेकिन उन्होंने सही समय पर इसे लपक लिया. उनके ग्लव्ज गेंद के जमीन पर गिरने से ठीक पहले बीच में आ गए. भारत की अपील के बाद टीवी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने फख़र को आउट दिया.
सलमान आगा ने फख़र को आउट देने पर क्या कहा
पाकिस्तानी कप्तान ने मैच के बाद इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'अंपायर से गलतियां हो सकती है. लेकिन मुझे ऐसा लगा कि गेंद कीपर के आगे टप्पा खा गई थी. मैं गलत हो सकता हूं. जिस तरह से वह बैटिंग कर रहा था अगर वह पूरे पावरप्ले में खेलता तो हमारा स्कोर शायद 190 रन होता. लेकिन इस तरह के फैसले अंपायर करते हैं. मेरे लिए तो गेंद कीपर के आगे टप्पा खा गई थी. मैं गलत हो सकता हूं लेकिन ऐसा अंपायर के साथ भी हो सकता है.'
पाकिस्तानी कप्तान ने माना ज्यादा रन बना सकते थे
फख़र के आउट होने से पाकिस्तानी टीम की बैटिंग कमजोर पड़ गई. उनके बाद आए सईम अयूब तेजी से रन नहीं जुटा सके. आगा ने कहा, 'आज बैटिंग बेहतर रही जो कि एक सकारात्मक बात है. जिस तरह से हमने शुरू किया था हम लोग 15 रन ज्यादा बना सकते थे. लेकिन जब गेंद नरम हो जाती है तब रन बनाना आसान नहीं रहता. लेकिन हमने पावरप्ले में बॉलिंग भी अच्छी नहीं की और इसकी सजा मिली.'