पाकिस्तानी कोच ने अपने खिलाड़ियों के भड़काऊ इशारों पर तोड़ी चुप्‍पी, BCCI के शिकायत करने पर कहा- हम वही करेंगे और...

पाकिस्तानी कोच ने अपने खिलाड़ियों के भड़काऊ इशारों पर तोड़ी चुप्‍पी, BCCI के शिकायत करने पर कहा- हम वही करेंगे और...

Story Highlights:

हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ बीसीसीआई ने की शिकायत.

भारत के खिलाफ सुपर चार के मुकाबले में पाकिस्‍तान के दोनों खिलाड़ियों ने भड़काऊ इशारा किया था.

भारत और पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप 2025 में तीसरी बार टकराएगी. पाकिस्‍तान ने करीबी मुकाबले में बांग्‍लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की की. अब उनका मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम से होगा. इस बड़े मुकाबले से पहले, पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने सुपर 4 के दौर में भारत के खिलाफ मैच के दौरान हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के भड़काऊ इशारों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

गन सेलिब्रेशन जैसे इशारे

भारत के खिलाफ सुपर चार के मैच में फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था. अपने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा और हवा में फायरिंग करने की एक्टिंग की थी. दूसरी ओर रऊफ लगातार भारतीय दर्शकों के सामने 6-0 का इशारा करते हुए देखे गए. इसके अलावा उन्‍होंने लड़ाकू विमान के गिरने का भी इशारा किया. उनके इन इशारों को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा जा रहा है. फहीम अशरफ भी मैच के दौरान यही इशारे करते देखे गए थे.

पाकिस्‍तान के हेड कोच माइक हेसन से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में फरहान औरऊफ के खिलाफ आईसीसी की सुनवाई को लेकर टीम के रिएक्‍शन के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्‍होंने कहा-

मेरा मैसेज यही है कि खेल पर फोकस करो और हम वही करेंगे और इन चीजों के बारे में मुझसे ज्यादा आपको पता है.

 

 

उन्होंने कहा-

वेस्‍ट इंडीज का स्‍टार तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से बाहर