IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी कैंसिल, टीम में जोश भरने को मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया

IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी कैंसिल, टीम में जोश भरने को मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया
भारत-पाक मैच में हैंडशेक विवाद ने एशिया कप में बढ़ाया तनाव (Photo: Getty)

Story Highlights:

पाकिस्तान ने यूएई मैच से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी.

पाकिस्तान ने भारत के साथ ग्रुप स्टेज मैच के बाद काफी नौटंकियां की.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी. उसने लगातार दूसरी बार ऐसा किया है. पाकिस्तान ने ग्रुप ए में यूएई के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले से पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी. हालांकि तब मैच रेफरी के साथ विवाद को लेकर उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की अटकलें चल रही थी. अब मामला सुलझ चुका है फिर भी पाकिस्तानी टीम सवालों का सामना करने से परहेज कर रही है. भारत के साथ उसका सुपर-4 मैच 21 सितंबर को दुबई में है.

पाकिस्तान की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है. माना जाता है कि टीम किसी तरह के विवाद सवाल-जवाब से बचने को ऐसा कर रही है. साथ ही प्लेयर्स एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट का वीडियो बनाने के मसले पर जिस तरह से पाकिस्तानी टीम सवालों के घेरे में है उसको लेकर भी दूरी बरतने की कोशिश हो सकती है. 

वहीं भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने मैच से जुड़े और टीम की तैयारी को लेकर सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए.

पाकिस्तानी टीम में जोश भरने के लिए आए मोटिवेशनल स्पीकर

 

पाकिस्तान ने एशिया कप में आगामी मुकाबलों से पहले मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर राहिल को कैंप में बुलाया है. उन्हें खिलाड़ियों में जोश भरने को कहा गया है. पाकिस्तान को अभी तक एशिया कप में भारत के सामने ग्रुप स्टेज में हार झेलनी पड़ी थी. वह हार काफी शर्मनाक थी. हालांकि ओमान और यूएई जैसी टीमों को हराते हुए सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम सुपर-4 स्टेज तक पहुंच गई.