भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के मुकाबले में हाथ न मिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मसले पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की शरण में पहुंच गया. उसकी तरफ से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत की गई है. पीसीबी ने आरोप लगाया कि मैच रेफरी ने आईसीसी की आचार संहिता तोड़ी है. उन्हें एशिया कप के बाकी मैचों से हटा दिया जाए. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस के समय भी हाथ नहीं मिलाया और मैच समाप्ति के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद नाराज होकर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा पोस्ट मैच प्रजेंटेशन से दूर रहे.
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी जो संयोग से एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं उन्होंने पायक्राफ्ट की शिकाय की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पीसीबी ने आईसीसी के सामने मैच रेफरी की शिकायत की है जिन्होंने आईसीसी आचार संहिता और खेल भावना को लेकर एमसीसी के नियम तोड़े. पीसीबी की मांग है कि एशिया कप से मैच रेफरी को फौरन हटा दिया जाए.
पाकिस्तान ने मैच रेफरी को हटाने की मांग क्यों की?
इससे पहले पीसीबी की तरफ से एक बयान जारी किया गया था जिसमें कहा था कि उनकी तरफ से मैच रेफरी को लेकर आधिकारिक शिकायत की गई है. पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नावीद अकरम चीमा ने यह शिकायत की. पीसीबी के बयान में कहा गया, मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने कप्तान सलमान आगा से कहा कि टॉस के समय भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाएं. पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने विरोध दर्ज कराया है. यह बर्ताव खेल भावना के उलट है. सलमान आगा ने भारतीय टीम के बर्ताव के विरोध में पोस्ट मैच प्रजेंटेशन से दूरी बरती.
मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने हुए थे. दुबई में खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की.