IND vs PAK: 'खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर', पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीतने पर गरजे

IND vs PAK: 'खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर', पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीतने पर गरजे
indian cricket team

Story Highlights:

भारत को एशिया कप फाइनल में 147 रन का लक्ष्य मिला था.

तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक से भारत ने दो गेंद बाकी रहते मैच जीता.

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को तीन बार हराया.

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने पांच विकेट से फाइनल जीता. भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता. इस कामयाबी के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए भारत की जीत पर प्रतिक्रिया दी. एशिया कप 2025 की जीत की उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से तुलना की.

पीएम मोदी ने भारत की जीत के बाद मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है- भारत जीत गया. हमारे क्रिकेटर्स को बधाई हो.'

क्या है ऑपरेशन सिंदूर

 

भारत ने मई 2025 में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन चलाया था. इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. यह कदम अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी और सैन्य ठिकानों को नष्ट किया गया था.

भारत ने किया जीत का राज'तिलक', नवरात्रि में 9वीं बार बना एशिया का बादशाह