एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है जहां भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है. लेकिन फिलहाल टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता यही है कि शुभमन गिल और संजू सैमसन में से प्लेइंग 11 में कौन खेलेगा. चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने टीम के ऐलान के दौरान कह दिया था कि इंग्लैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन को इसलिए ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी क्योंकि उस दौरान यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टेस्ट टीम के साथ थे.
गिल के लिए आसान नहीं होगा
रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, सैमसन टॉप तीन में काफी खतरनाक खिलाड़ी हैं. और यहीं वो आपको मैच जीतने में मदद करते हैं. उन्हें वहीं छोड़ देना चाहिए. सैमसन की जगह गिल को रिप्लेस करना आसान नहीं होगा. सैमसन टी20 में धमाकेदार फॉर्म में हैं. वहीं गिल के लिए उन्हें रिप्लेस करना मुश्किल होगा. गिल यहां किसी और की जगह आ सकते हैं. लेकिन सैमसन को हमें ओपनिंग ही करानी चाहिए.
सैमसन का टी20 रिकॉर्ड
सैमसन के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 38 पारी में 25.32 की औसत के साथ कुल 861 रन ठोके हैं. यहां उन्होंने 3 शतक और 2 फिफ्टी बनाई है. वहीं जब उन्होंने 17 पारियों में ओपनिंग की है तो 32.62 की औसत के साथ कुल 522 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 1 फिफ्टी बनाई है. सैमसन की 178.76 की स्ट्राइक रेट सभी भारतीय ओपनर्स में सबसे ज्यादा है. वो फिलहाल अभिषेक शर्मा से पीछे हैं. वहीं शुभमन गिल की अगर बात करें तो गिल ने 21 टी20 पारी में कुल 578 रन बनाए हैं. रवि शास्त्री ने अंत में यही कहा कि, सैमसन जिस तरह से खेल रहे हैं उन्हें ऐसे ही खेलते रहना चाहिए. वो लगातार रन और शतक बना रहे हैं.