Asia Cup 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर्स का फिटनेस टेस्ट, रोहित शर्मा-बुमराह जैसे सितारे शामिल, कोहली पर सवालिया निशान

Asia Cup 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर्स का फिटनेस टेस्ट, रोहित शर्मा-बुमराह जैसे सितारे शामिल, कोहली पर सवालिया निशान
Virat Kohli and Rohit Sharma in this frame

Story Highlights:

रोहित शर्मा टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहली बार फिटनेस टेस्ट देंगे.

रोहित शर्मा अक्टूबर के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए जा सकते हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर्स का बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट है. इसके लिए कई खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. इनमें एशिया कप की टीम इंडिया में शामिल शुभमन गिल, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह जैसे नाम शामिल हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा भी फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु में हैं. वे अभी केवल वनडे फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं. संन्यास के बाद यह उनका पहला फिटनेस टेस्ट रहेगा. वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं.

रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी प्री सीजन फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु में हैं. वे हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट खेलकर आए हैं. हालांकि वे एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं. बताया जाता है कि 31 अगस्त को फिटनेस टेस्ट हो सकता है. रोहित 38 साल के हो चुके हैं और वे 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. लेकिन केवल एक ही फॉर्मेट खेलने की वजह से उनकी फॉर्म और फिटनेस पर सवालिया निशान रहेगा. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि क्या रोहित ऑस्ट्रेलिया ए के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज में इंडिया ए की तरफ से खेलेंगे. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले होनी है.

विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट कब

 

सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट पर अभी कोई जानकारी नहीं है. वे भारत से बाहर हैं और अभी लंदन में रह रहे हैं. वे भी टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं. उनकी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल होने की दावेदारी है.

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा गया है, 'सभी खिलाड़ियों को सीजन से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा. कॉन्ट्रेक्ट के तहत यह अनिवार्य है. इन टेस्ट से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को यह समझने में मदद मिलती है कि खिलाड़ियों को कहां काम करना है या कहां पर वे पीछे हैं. अभी काफी अंतराल रहा जिसमें खिलाड़ियों को घर पर ही व्यायाम करने के निर्देश दिए गए थे.'