Asia Cup 2025: संजू सैमसन के तूफानी शॉट्स पाकिस्तानी खेमे में जाकर गिरे, ट्रेनिंग में मचा दी धमाचौकड़ी

Asia Cup 2025: संजू सैमसन के तूफानी शॉट्स पाकिस्तानी खेमे में जाकर गिरे, ट्रेनिंग में मचा दी धमाचौकड़ी
ट्रेनिंग के दौरान संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन ने प्रैक्टिस में कई विस्फोटक शॉट लगाए.

संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए जितेश शर्मा से चुनौती मिल रही.

एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच यूएई के साथ 10 सितंबर को है.

Indian Cricket Team Practice: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के लिए दुबई में तैयारी शुरू कर दी. 5 और 6 सितंबर को आईसीसी एकेडमी में टीम इंडिया ने डेरा डाला और ट्रेनिंग की. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शनिवार (6 सितंबर) को ट्रेनिंग के दौरान तगड़े शॉट्स लगाकर अपनी काबिलियत दर्शाई. उन्होंने इतने करारे प्रहार किए कि गेंद काफी दूर जाकर गिरी. कुछ गेंद तो पास में ही ट्रेनिंग कर रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इलाके तक पहुंच गई. सैमसन के एशिया कप में खेलने को लेकर संदेह के बादल हैं. शुभमन गिल को शामिल करने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर माना जा रहा है. जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर खिलाया जा सकता है.

सैमसन ने ट्रेनिंग सेशन के दूसरे दिन शुरू में केवल थ्रोडाउन का सामना किया. इसके बाद बाकी बल्लेबाजों को खेलते हुए देखते रहे. जब सेशन खत्म होने वाला था तब उन्होंने फिर से पैड्स पहने और गेंद को काफी दूर-दूर तक मारा. संजू ने पुल शॉट के साथ ही सपाट बल्ले से भी हवाई शॉट खेले. हालांकि इस दौरान कुछ मौकों पर वे पूरे नियंत्रण में नहीं थे लेकिन गेंद काफी दूर जाकर गिरी. संजू के बल्ले से जब भी गेंद लगी तो वह काफी दूर गई. इससे बाउंड्री के पास खड़े लोगों को काफी आगे जाकर गेंद लानी पड़ी. कुछ गेंद तो आईसीसी एकेडमी की बाहरी परिधि तक चली गई. कुछ गेंद पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैंप पहुंच गई.

संजू पर भारी दिख रहा जितेश का पलड़ा

 

भारतीय टीम के अभी तक के दो दिन के अभ्यास के बाद यह तय नहीं हो सका है कि प्लेइंग इलेवन में सैमसन को जगह मिलेगी या नहीं. 5 सितंबर को पहले दिन ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने और जितेश दोनों ने साथ-साथ बैटिंग की. इसके बाद जितेश कीपिंग प्रैक्टिस करते देखे गए. हालांकि संजू ने ऐसा नहीं किया. तब माना गया कि जितेश काफी समय बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे हैं और इस वजह से कीपिंग की ट्रेनिंग भी कर रहे हैं. वहीं संजू केरल क्रिकेट लीग में खेले थे जहां पर उन्होंने सात दिन में चार मुकाबले खेले.

टीम इंडिया की 6 सितंबर की प्रैक्टिस में संकेत मिले कि जितेश को सैमसन पर तवज्जो मिल सकती है. उन्होंने बैटिंग का लंबा अभ्यास किया. इस दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन पर करीबी नज़र रखी. कुछ शॉट्स को लेकर उन्होंने जितेश को सलाह भी दी. ऐसा सैमसन के साथ नहीं हुआ.