IND vs BAN: संजू सैमसन ने बैटिंग पॉजीशन फिक्स नहीं होने पर दिया जवाब, बोले- मुझे विलेन, जोकर बनने की जरूरत है

IND vs BAN: संजू सैमसन ने बैटिंग पॉजीशन फिक्स नहीं होने पर दिया जवाब, बोले- मुझे विलेन, जोकर बनने की जरूरत है
sanju samson

Story Highlights:

संजू सैमसन ने ओपनिंग करते हुए भारत के लिए तीन शतक लगाए हैं.

संजू सैमसन ने एशिया कप 2025 में एक मैच में नंबर तीन पर बैटिंग की फिफ्टी लगाई थी.

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार है और फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन अभी तक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की बैटिंग पॉजीशन तय नहीं हो पाई. अब वे ओपनिंग नहीं कर रहे और मिडिल ऑर्डर में खेल रहे. मगर यहां पर भी फिक्स नहीं है कि वे इस जगह पर खेलेंगे. उन्हें एक मैच में नंबर तीन पर भेजा गया था तो एक में पांचवें नंबर पर खेलने उतरे. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सातवें नंबर तक उन्हें नहीं भेजा गया. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि संजू सैमसन की भारतीय टी20 टीम के बैटिंग ऑर्डर में कौनसी पॉजीशन है.

सैमसन ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर उठ रहे सवालों का खुद ही जवाब दिया है. उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए कहा कि वह देश के लिए खेल रहे हैं और जहां कहां जाएगा वहीं पर खेलेंगे. वह यह नहीं कह सकते कि उन्हें केवल ओपनिंग में भेजा जाए. सैमसन ने कहा,

हाल ही में केरल से आने वाले हमारे सिनेमा एक्टर मोहनलाल को एक बड़ा सम्मान मिला है. वह पिछले 20, 30, 40 साल से केरल की फिल्मों में काम कर रहे हैं. मैं भी पिछले 10 साल से अपने देश के लिए खेल रहा हूं. इसलिए मैं यह नहीं कह सकता कि मैं केवल हीरो के रोल ही करूंगा. मुझे विलेन, जोकर बनने की जरूरत है. इस तरह की भूमिका भी निभानी होगी. आप नहीं कह सकते कि मैंने ओपनिंग में शतक लगाए हैं या टॉप-3 में अच्छी बैटिंग की है. मुझे यहां भी कोशिश करने दो. कोई नहीं कह सकता कि मैं अच्छा विलेन क्यों नहीं बन सकता.

सैमसन बोले- कोच और कप्तान से मिल गया मैसेज

 

सैमसन ने कहा कि उन्हें कप्तान और कोच ने उनकी भूमिका के बारे साफ-साफ कहा है. उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बता दिया था कि इस बार भूमिका अलग रहने वाली है. लेकिन आप यह कर सकते हैं. इसलिए वह देख रहे हैं कि क्या करना है. कुछ गेंद खेलकर समझेंगे कि हालात कैसे हैं और इसके बाद जैसे वह छक्के लगाते हैं वैसी ही कोशिश करेंगे. बाकी देखा जाएगा कि क्या होता है.

IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने ठोका लगातार दूसरा पचासा, युवराज को पछाड़ा, रैना की कर ली बराबरी