एशिया कप में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे संजू सैमसन? इस लीग से मिले संकेत, विकेटकीपिंग को लेकर आई अहम जानकारी

एशिया कप में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे संजू सैमसन? इस लीग से मिले संकेत, विकेटकीपिंग को लेकर आई अहम जानकारी
राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन एशिया कप में नंबर 5 पर बैटिंग कर सकते हैं

सैमसन केरल क्रिकेट लीग में मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं

भारत के टी20 ओपनर संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में नंबर 5 पर खेलते हुए दिखे. टूर्नामेंट में उन्होंने अपना पहला मैच खेला. सैमसन ने विनूप मनोहरन और जोबिन जोबी को ओपनिंग स्लॉट दिया और खुद को मिडिल ऑर्डर में उतार दिया. लेकिन सैमसन को पारी में एक भी सिंगल लेने का मौका नहीं मिला. विश्वनाथ के अर्धशतक की बदौलत टाइगर्स की टीम ने 11.5 ओवरों में 98 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. ऐसे में सैमसन की बैटिंग पोजिशन को देखने के बाद अब ये कहा जा रहा है कि वो एशिया कप में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं. 

मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं सैमसन

बता दें कि पिछले साइकिल में केरल के इस बैटर ने भारत के लिए ओपन किया था. लेकिन गिल के आने के बाद अब उन्हें ओपनिंग स्लॉट छोड़ना होगा. इसके बाद नंबर 3 और नंबर 4 पर भी कोई जगह नहीं है.  क्योंकि  इस नंबर पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा खेलेंगे. अंत में बचता है नंबर 5. सैमसन ने टी20 में मिडिल ऑर्डर में ज्यादा बैटिंग नहीं की है. भारतीय टीम के लिए उन्होंने नंबर 5 पर बैटिंग की है और 131.91 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 62 रन बनाए हैं. आईपीएल में वो 3 बार मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर चुके हैं और सिर्फ 34 रन बनाए हैं.

सैमसन को अगर एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेलना है तो उन्हें केरल क्रिकेट लीग में खुद को साबित करना होगा. उनकी टक्कर जितेश शर्मा के साथ होगी. जितेश ने आईपीएल 2025 सीजन में 176.35 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे.

एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम: सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह