शाहीन अफरीदी ने हारिस रऊफ और फरहान के गन सेलिब्रेशन का किया बचाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं मानी गलती, कहा- हमारा काम तो...

शाहीन अफरीदी ने हारिस रऊफ और फरहान के गन सेलिब्रेशन का किया बचाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं मानी गलती, कहा- हमारा काम तो...
फिफ्टी ठोकने के बाद फरहान

Story Highlights:

अफरीदी ने रऊफ और फरहान का बचाव किया है

अफरीदी ने कहा कि हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए हैं

पाकिस्तान के पेसर शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के जेट और गन सेलिब्रेशन पर बड़ा बयान दिया है. शाहीन से जब कहा गया कि जिस तरह से इन दोनों खिलाड़ियों ने इशारे किए इसपर अब काफी विवाद हो रहा है और सभी सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में अब अफरीदी ने कहा कि, हमारी टीम हर किसी की राय की इज्जत करती है लेकिन हमारा काम क्रिकेट खेलना और एशिया कप जीतना है.

शाहीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हमारा काम क्रिकेट खेलना है. हमें यही लगता है कि सभी की राय की हमें इज्जत करनी चाहिए. हर कोई अपने तरीके से सोचता है. लेकिन हमारा काम सिर्फ क्रिकेट खेलना है. हम यहां खिताब जीतने आए हैं. और टीम के लिहाज से हम अच्छा कर रहे हैं.

अभिषेक से जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आक्रामक होने का कोई प्लान नहीं होता. हम हमेशा से ही आक्रामक रहे हैं. इसी तरह क्रिकेट खेली जाती है और टीम का मनोबल ऊंचा रखा जाता है. अफरीदी ने अंत में कहा कि, हम अभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं. जैसे ही हम पहुंचेंगे तब हम ये सोचेंगे कि हमें क्या करना है.

बता दें कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को मुकाबला खेलना है. टीम इंडिया अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.