शिवम दुबे ने एशिया कप 2025 में भारत के पहले मुकाबले में बॉलिंग से चौंका दिया. उन्होंने यूएई के खिलाफ दो ओवर में केवल चार रन लेकर तीन शिकार किए. शिवम दुबे को बॉलर के रूप में काफी कम मौके दिए गए. लेकिन एशिया कप में उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट बतौर सीम ऑलराउंडर के आजमा रहा है. बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने पहले ही ऐसे संकेत दे दिए थे. अब दुबे ने खुद भी साफ कर दिया कि वे टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद ऑलराउंडर बनना चाहते हैं.
शिवम दुबे ने यूएई के खिलाफ कमाल की बॉलिंग के बाद कहा, जब से मैं इंग्लैंड सीरीज के साथ भारतीय टीम में वापस आया हूं तब से मॉर्ने मेरे साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने मुझे कुछ खास सलाह दी है और मैंने उनके साथ काम किया है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर बॉलिंग करूं. उन्होंने स्लॉअर गेंद को लेकर भी मेरे साथ काम किया और रन अप में थोड़ा बदलाव किया. हेड कोच और कप्तान ने मुझसे कहा कि मेरी बॉलिंग काम आएगी.
शिवम दुबे ने हार्दिक से प्रतिस्पर्धा पर क्या कहा
शिवम दुबे को पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या से प्रतिस्पर्धा करना होगा. साथ ही उनकी तुलना भी इस सुपरस्टार ऑलराउंडर से होगी. इस बारे में दुबे ने कहा, हार्दिक भाई जैसा है जिससे मैं काफी कुछ सीखने की कोशिश करता हूं क्योंकि उनके पास मेरी तुलना में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों में काफी अनुभव है. तुलना के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा क्योंकि मेरा इकलौती कोशिश उनके अनुभव से ज्यादा से ज्यादा सीखने की रहती है.
शिवम दुबे ने फिटनेस पर किया काम
शिवम दुबे ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने फिटनेस पर भी काफी काम किया है. बैटिंग में उन्हें पता है कि मिडिल ऑर्डर में पावर हिटर का रोल निभाना है. गेंदबाज शॉर्ट गेंदों से उन्हें निशाना बनाने की कोशिश करेंगे और इसके लिए उन्होंने शॉट्स बढ़ाए हैं. दुबे ने कहा कि एशिया कप में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेंगे वैसे ही उनकी धीमी गेंद कारगर साबित होगी.