एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली. लगातार टी20 क्रिकेट में कमाल करने के बाद भी वे बाहर ही रहे. उन्होंने पिछले दो आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों को कप्तानी करते हुए फाइनल तक पहुंचाया. इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाया तो पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचने में कामयाबी मिली. एशिया कप की टीम इंडिया के सेलेक्शन पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर का कहना है कि भारतीय क्रिकेट में काफी गहराई है तभी तो श्रेयस अय्यर जैसा खिलाड़ी बाहर है.
टेलर ने CLT10 लीग के दौरान पीटीआई से बातचीत में कहा कि भारत के पास टी20 क्रिकेट को लेकर काफी विकल्प है और इसी वजह से सेलेक्टर्स ने अय्यर जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को छोड़ दिया. उन्होंने कहा, मैंने अभी तक टीम नहीं देखी है, इसलिए कुछ कह नहीं सकता. जब आप इस तरह के बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर रख सकते हैं तो आपको अपनी टीम में विकल्पों को लेकर काफी सहज होना पड़ेगा.
श्रेयस अय्यर कब से भारत की टी20 टीम से हैं बाहर
अय्यर दिसंबर 2023 के बाद से भारत के लिए टेस्ट नहीं खेले हैं. इसके बाद से उन्होंने आईपीएल में कमाल किया है. वह भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा भी नहीं हैं. एशिया कप की स्क्वॉड के चयन के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि वह अय्यर का चयन न होने में किसी की गलती नहीं है., टीम में जगह ही नहीं है.
शुभमन गिल को रॉस टेलर ने सराहा
टेलर ने भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को सराहा. भारत ने इस युवा खिलाड़ी के नेतृत्व में इंग्लैंड में बढ़िया खेल दिखाया था और 2-2 से टेस्ट सीरीज बराबर कराई थी. उसके पास कुछ मौकों पर सीरीज कब्जाने का मौका भी था. गिल के लिए टेलर ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ यह एक शानदार सीरीज थी. आप जब भी टेस्ट क्रिकेट को विदेशी परिस्थितियों में खेलते हैं तो अपको दिलेरी से परिस्थितियों का सामना करना होता है. गिल ने शानदार खेल दिखाया और जवाबदेही के साथ नेतृत्व किया. यह शानदार सीरीज रही.