Asia Cup 2025: 'शायद उसे पसंद नहीं करते', श्रेयस अय्यर को नहीं चुनने पर केकेआर के कोच का तीखा बयान, अगरकर-सूर्या को घेरा

Asia Cup 2025: 'शायद उसे पसंद नहीं करते', श्रेयस अय्यर को नहीं चुनने पर केकेआर के कोच का तीखा बयान, अगरकर-सूर्या को घेरा
हार के बाद श्रेयस अय्यर का रिएक्शन

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर दिसंबर 2023 के बाद से भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेले.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया चुनी गई.

Asia Cup 2025- स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी गई स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी रखे गए हैं. पांच नामों को रिजर्व में जगह दी गई. लेकिन इनमें से कहीं भी श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था. इस पर भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच और आईपीएल फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शायद सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट श्रेयस को इतना पसंद नहीं करते हैं.

ESPNcricinfo के अनुसार नायर ने श्रेयस को नहीं चुने जाने पर कहा, 'समझ नहीं आता कि अय्यर 20 खिलाड़ियों की सूची से भी कैसे बाहर रह सकता है. 15 लोग मुख्य स्क्वॉड में हैं तो पांच रिजर्व में रखे गए हैं. हो सकता है कि वे उसे टी20 के मकसद से नहीं देखते हैं. किसी भी सेलेक्शन में यह रहता है कि आप किसी को दूसरे से ज्यादा पसंद करते हैं. कभीकभार इसकी मुख्य भूमिका होती है. हो सकता है कि अय्यर को शायद किसी दूसरे की तुलना में पसंद नहीं किया जाता.'

अय्यर को नहीं चुनने पर अगरकर ने क्या बताया

 

वहीं चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अय्यर को नहीं चुने जाने के सवाल पर कहा था कि उसकी (अय्यर) कोई गलती नहीं है. बताइए कि किसे बाहर कर उसे लिया जा सकता है. अभी उसकी बारी का इंतजार करना होगा.

श्रेयस अय्यर ने लगातार दो आईपीएल में खेले फाइनल

 

श्रेयस ने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2024 में खिताब जीता था. वहीं श्रेयस के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई. यह इस फ्रेंचाइज का 2014 के बाद पहला आईपीएल फाइनल था. इन दोनों ही सीजन में श्रेयस रन बनाने में भी पीछे थे. इसके बाद भी उनके लिए भारतीय टी20 टीम के दरवाजे नहीं खुले. उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था.