Asia Cup 2025 से पहले शुभमन गिल का फिटनेस टेस्ट, जानिए क्यों घर से जाना पड़ा बेंगलुरु

Asia Cup 2025 से पहले शुभमन गिल का फिटनेस टेस्ट, जानिए क्यों घर से जाना पड़ा बेंगलुरु
नेट सेशन के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर भारत के टेस्ट कप्तान बनाए गए थे.

शुभमन गिल बीमारी की वजह से दलीप ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाए.

एशिया कप 2025 से पहले शुभमन गिल को बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देना होगा. इसके लिए वे बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. शुभमन गिल एशिया कप 2025 की टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. उन्हें जुलाई 2024 के बाद पहली बार टी20 इंटरनेशनल की भारतीय टीम में चुना गया है और उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल रहना तय माना जा रहा है. एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत का पहला मुकाबला 10 तारीख को है.

शुभमन हाल ही में बीमार हो गए थे. इस वजह से वह नॉर्थ जोन की तरफ से दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए. कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें फिटनेस टेस्ट देना होगा. इसके लिए शुभमन 29 अगस्त को बेंगलुरु पहुंच गए. हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि फिटनेस टेस्ट कब होगा. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में ऐसा होगा. शुभमन बेंगलुरु से ही एशिया कप के लिए यूएई की उड़ान भरेंगे. यह भी बताया जाता है कि एशिया कप में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस जांच होगी.

4 सितंबर को यूएई में होगी टीम इंडिया

 

भारतीय टीम 4 सितंबर को यूएई में इकट्ठी होगी. इस बार सभी खिलाड़ी एक साथ नहीं जाएंगे बल्कि सब अपने-अपने ठिकानों से रवाना होंगे. कहा जा रहा है कि एशिया कप के लिए भारत की पहली प्रैक्टिस 6 सितंबर को हो सकती है. टीम इंडिया की ट्रेनिंग का वेन्यू दुबई में मौजूद आईसीसी एकेडमी को माना जा रहा है. उसने इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी वहीं पर अभ्यास किया था.

टीम इंडिया को है प्रैक्टिस की दरकार

 

एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और भारतीय खिलाड़ी मई में आईपीएल के बाद से टी20 फॉर्मेट से दूर हैं. ऐसे में उनकी प्रैक्टिस में कमी है. भारत से इतर एशिया कप मे भाग लेने वाली टीमें अभी टी20 खेल रही हैं या खेल चुकी हैं. इनमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच ट्राई सीरीज चल रही है. बांग्लादेश को नीदरलैंड्स से खेलना है. श्रीलंकाई टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है. ओमान और हांग कांग यूएई में प्रैक्टिस कर रही है.