श्रीलंका ने अफगानिस्तान का एशिया कप 2025 का सफर खत्म कर दिया है. श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर 4 में एंट्री कर ली है. श्रीलंका के लिए ये जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि टीम को लीग स्टेज के तीनों मैच में एक भी हार नहीं मिली है. श्रीलंका के लिए जीत के हीरो कुसल मेंडिस रहे जिन्होंने 52 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली. वहीं कामिंदु मेंडिस ने भी 26 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी की 60 रन की पारी पर पानी फिर गया. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 169 रन ठोके थे. ऐसे में श्रीलंका ने 4 विकेट गंवा 18.4 ओवरों में 171 रन जीत हासिल कर ली.
नबी की तूफानी पारी, एक ओवर में ठोके 5 छक्के
नबी ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 20वें ओवर में स्पिनर दुनिथ वेलालागे पर पांच छक्कों से 32 रन बटोरे. तुषारा ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए. दुष्मंता चमीरा और वेलालागे ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन इस दौरान 50 और 49 रन लुटाए. अफगानिस्तान की टीम अंतिम दो ओवर में 49 रन जोड़ने में सफल रही. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन नुवान तुषारा ने टीम को शुरुआती झटके देते हुए उसका स्कोर तीन विकेट पर 40 रन कर दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज (14) ने तुषारा पर चौके से शुरुआत की जबकि सेदिकुल्लाह अटल (18) ने दुष्मंता चमीरा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा.
तुषारा ने लिए 4 विकेट
गुरबाज हालांकि तुषारा के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर कुसाल परेरा को कैच दे बैठे. परेरा ने इसी ओवर में करीम जन्नत (01) को भी बोल्ड करके अफगानिस्तान को दोहरा झटका दिया. सेदिकुल्लाह ने वेलालागे पर चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में तुषारा की गेंद पर बोल्ड हो गए. अफगानिस्तान ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 45 रन बनाए.
इब्राहिम जादरान (24) और दार्विस रसूली ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. रसूली ने चमीरा की गेंद पर परेरा को कैच थमा दिया. उन्होंने 16 गेंद में नौ रन बनाए.
गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट नुवान तुषारा ने लिए. वहीं अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान, अजमातुल्लाह उमरजई , नबी और नूर ने 1-1 विकेट लिए.