SL vs BAN asia cup 2025: एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला है. यह मैच अबू धाबी में है. इसमें श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि सात बल्लेबाजों व चार गेंदबाजों के साथ टीम खेल रही है. वानिंदु हसारंगा की वापसी हुई है. वहीं बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. तस्किन अहमद की जगह शोरिफुल इस्लाम आए हैं.
बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में जीत के साथ खाता खोला है. उसने अपने पहले मुकाबले में हांग कांग को सात विकेट से मात दी थी. वहीं श्रीलंका अब अभियान शुरू करने जा रहा है. यह टीम हाल ही में जिम्बाब्वे में खेलकर आई है. जिस दिन एशिया कप का आगाज हुआ था उसी दिन श्रीलंकाई खिलाड़ी दुबई पहुंचे थे. दोनों के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहेगा. अगर बांग्लादेश जीत हासिल कर लेता है तो उसके लिए सुपर-4 का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं श्रीलंका की जीत की कंडीशन में ग्रुप ऑफ डेथ कहे जा रहे ग्रुप बी में देखना होगा कि कौन आगे जाएगा.
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अभी तक 20 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 12 में श्रीलंकाई टीम को जीता मिली है जबकि आठ में बांग्लादेश विजयी रहा. दोनों के बीच आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में 16 जुलाई को टक्कर हुई थी और तब बांग्लादेश आठ विकेट से जीता था. एशिया कप में दोनों के बीच दो बार टी20 फॉर्मेट में मुकाबला हुआ और दोनों को एक-एक जीत मिली. 2016 में बांग्लादेश जीता था जबकि 2022 में श्रीलंका को सफलता मिली थी.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, तौहिद हृदॉय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजिम हसन साकिब, मुस्तफिजर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.