श्रीलंका और हांग कांग के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच हुए टॉस में श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. श्रीलंकाई लायंस ने पिछले मैच में बांग्लादेश को आसानी से हराया था और अब वे अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेंगे. श्रीलंकाई टीम में एक बदलाव हुआ है. महीष तीक्षणा की एंट्री हुई है. जबकि मथीशा पथिराना बाहर हुए हैं. वहीं हांग कांग की टीम ने भी एक बदलाव किया है.
दूसरी ओर, हांग कांग का एशिया कप में सफर लगभग खत्म हो चुका है, क्योंकि वे अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हार चुके हैं. श्रीलंका की शानदार फॉर्म को देखते हुए, उनके लिए अंक तालिका में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. लेकिन अगर वे उलटफेर कर पाए, तो इस टूर्नामेंट से उन्हें कुछ हासिल हो सकता है.
क्या बोले दोनों कप्तान
यासिम मुर्तजा: सच कहूं, हमने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा खेला. एक बदलाव है. हम जीत की बात करते हैं, लेकिन मेहनत का रवैया रखना जरूरी है. हमारे कोच कहते हैं कि हमें मेहनत पर ध्यान देना चाहिए, नतीजे अपने आप आएंगे. हमें कुछ चीजों पर काम करना है.
चरिथ असलंका: सब कुछ ठीक लग रहा है. हम चेज करना चाहते हैं. एक बदलाव है. पथिराना की जगह तीक्षणा आए हैं. प्रदर्शन से बहुत खुश हैं. लगभग सही खेल था. बस इसे जारी रखना चाहते हैं. हम किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते, खासकर छोटे फॉर्मेट में. हमें बेसिक चीजें सही करनी होंगी.