SL vs HK: श्रीलंका ने 4 विकेट से जीता मैच लेकिन हांग कांग ने सांसें अटकाई, 68 रन की पारी खेल निसांका बने हीरो

SL vs HK:  श्रीलंका ने 4 विकेट से जीता मैच लेकिन हांग कांग ने सांसें अटकाई, 68 रन की पारी खेल निसांका बने हीरो
पथुम निसांका और परेरा

Story Highlights:

निसांका ने 44 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

हसरंगा ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर श्रीलंका को जीत दिलाई.

एशिया कप 2025 में श्रीलंका ने हांग कांग को 4 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. हांग कांग के जरिए दिए गए 150 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पथुम निसांका की 68 रनों की शानदार पारी और वानिंदु हसरंगा की अंतिम समय में खेली गई तूफानी पारी ने श्रीलंका को जीत दिलाई.

हसरंगा का कमाल

जब लग रहा था कि मैच हांगकांग के पक्ष में जा सकता है, तब वानिंदु हसरंगा ने कमान संभाली. उन्होंने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन (2 चौके, 1 छक्का) बनाकर श्रीलंका को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. यह एशिया कप 2025 में श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत थी.

हांग कांग की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांग कांग ने 4 विकेट पर 149 रन बनाए. निजाकत खान ने 38 गेंदों में नाबाद 52 रन (4 चौके, 2 छक्के) और अंशुमन रथ ने 46 गेंदों में 48 रन (4 चौके) बनाए. श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा ने 2 विकेट लिए, जबकि दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया. हांगकांग के यासिम मुर्तजा ने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए.

UAE vs OMAN, Asia cup 2025: मोहम्मद वसीम की कप्तानी पारी की बदौलत यूएई ने जीता पहला मैच, ओमान को दी 42 रन से मात