Asia Cup 2025: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में चुने गए संजू सैमसन को लेकर मैनेजमेंट को चेताया है. उनका कहना है कि जब ऐसी क्षमता वाले खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है तो फिर उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखा जा सकता. गावस्कर ने सुझाव दिया कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के ओपन करने पर सैमसन को तीसरे नंबर पर बैटिंग कराई जा सकती है.
सेलेक्टर्स ने लंबे समय बाद शुभमन को भारत की टी20 टीम में चुना. साथ ही उन्हें उपकप्तान भी बना दिया. इससे उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना बढ़ गई. ऐसे में सैमसन की जगह पर खतरा मंडरा गया. उनके लिए टॉप तीन में जगह बनानी होगी या फिर जितेश शर्मा को फिनिशर बनाते हुए कीपर के तौर पर खिलाना होगा.
सुनील गावस्कर ने सैमसन को लेकर क्या कहा
गावस्कर ने एशिया कप 2025 से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अगर आप संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को मुख्य टीम में लेते हैं तब उसे रिजर्व में नहीं छोड़ा जा सकता है. हां, मुझे लगता है कि किसी भी सेलेक्शन कमिटी के लिए यह बढ़िया सिरदर्द होगा कि आपके पास दो सक्षम बल्लेबाज हैं और संजू सैमसन जैसा खिलाड़ी नंबर तीन पर भी खेल सकता है और जरूरत होने पर फिनिशर के तौर पर छठे नंबर पर आ सकता है. और जितेश ने भी हाल ही में आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया है. इसलिए हां, मुझे लगता है कि यह सेलेक्शन कमिटी के लिए अच्छा सिरदर्द है.'
गावस्कर बोले- सैमसन को कम से कम दो मैच मिलेंगे
महान बल्लेबाज गावस्कर का मानना है कि सैमसन को ज्यादा नहीं तो कम से कम दो मैच खेलने को मिलेंगे. उन्होंने कहा, 'मेरा ऐसा मानना है कि शायद सैमसन को पहले दो मैचों में जितेश पर तवज्जो मिल सकती है. और फिर उसकी कैसी फॉर्म है उसके हिसाब से आगे का टूर्नामेंट रहेगा. लेकिन ऐसा मुझे लगता है.'