टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया के चयन पर बड़ा बयान दिया है. जब से शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है तब से कई लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि अक्षर पटेल को उप कप्तानी क्यों नहीं दी गई. गावस्कर ने कहा कि ये मैं इस फैसले से सरप्राइज नहीं हूं क्योंकि गिल ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में इससे साफ संकेत मिलते हैं कि वो भविष्य में टीम के टी20 कप्तान बन सकते हैं.
अक्षर vs गिल
हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स मोहम्मद कैफ और आर अश्विन गिल को उप कप्तान की जिम्मेदारी देने से खुश नहीं दिखे. दोनों ने कहा कि, अक्षर ने कोई गलती नहीं की थी कि उन्हें आपने उप कप्तानी से हटा दिया. ये जरूरी नहीं है कि तीनों ही फॉर्मेट में एक ही कप्तान हो. कैफ ने एक्स पर लिखा कि, मुझे उम्मीद है कि अक्षर पटेल को इस बारे में जानकारी दी गई होगी कि उन्हें उप कप्तानी से हटाया जा रहा है. उन्हें शायद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पता न चला हो. अक्षर ने कोई गलती नहीं की. ऐसे में उन्हें जानकारी देना बनता है.
अश्विन ने कहा कि, मैं यहां शुभमन गिल को भविष्य का लीड मान रहा हूं. वो शायद हर फॉर्मेट के कप्तान बने. लेकिन ये जरूरी भी नहीं है कि सिर्फ एक ही कप्तान हर फॉर्मेट में रहे.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम: सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह