IND vs PAK Final: कप्तानी का दबाव या फिर खराब फॉर्म, सूर्यकुमार यादव का एशिया कप में बुरा हाल, 7 मैचों में सिर्फ 80 रन भी नहीं बना पाए

IND vs PAK Final: कप्तानी का दबाव या फिर खराब फॉर्म, सूर्यकुमार यादव का एशिया कप में बुरा हाल, 7 मैचों में सिर्फ 80 रन भी नहीं बना पाए
आउट होने के बाद पवेलियन जाते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव एशिया कप में बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं

सूर्य ने एशिया कप के 7 मैचों में सिर्फ 72 रन बनाए

Asia cup 2025:  सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 हर हाल में भुलाना चाहेंगे. टीम इंडिया के कप्तान के लिए ये टूर्नामेंट बल्ले से किसी बुरे सपने जैसा था. पिछले 12 महीनों में इस फॉर्मेट में सूर्य बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं. सूर्य ने 7 मैचों में 18 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 47 का रहा है. सूर्य ने सबसे पहले यूएई के खिलाफ 7 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 47 रन बनाए. फिर वो पाकिस्तान के खिलाफ 0 पर आउट हो गए. फिर बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 5 रन ठोके. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 12 रन बनाए और अंत में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.

स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे हैं सूर्य

सूर्यकुमार यादव इस एशिया कप में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय रही. सूर्य अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट में वो पुराना रूप देखने को नहीं मिला. मुंबई इंडियंस के लिए सीजन में सूर्य ने कमाल की बैटिंग की थी. टूर्नामेंट में 16 पारी में उन्होंने हर बार 25 से ज्यादा रन ठोके थे. इस तरह उनहोंने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था. मुंबई के लिए खेलते हुए सूर्य एक बैटर के तौर पर खेले थे लेकिन एशिया कप में बैटिंग के साथ उनपर कप्तानी का भी दबाव है.

कप्तान के तौर पर क्या है रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर 28 मैचों में 26.20 की औसत रखी है. उनकी स्ट्राइक रेट इस दौरान 154.16 की रही है. वहीं कप्तानी के बिना इस बैटर ने 43.40 की औसत और 168.17 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. 33 साल के इस बैटर ने 3 पारी में 50 प्लस स्कोर बनाया है.

जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को बोल्ड कर किया फाइटर जेट वाला सेलिब्रेशन, Video