भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम के बर्ताव की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लाइन क्रॉस की और फालतू बातें की. ऐसे में उन्हें जवाब देना जरूरी था. सूर्यकुमार यादव ने यह बयान पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने और पीसीबी व एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेने के सवाल पर जवाब दिया. सूर्या ने साथ ही बताया कि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने पाकिस्तानी टीम की हरकतों के बारे में काफी कुछ बताया है.
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान की हरकतों पर क्या कहा
सूर्यकुमार ने स्पोर्ट्स तक को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में पाकिस्तानी टीम को उनकी हरकतों के लताड़ा. उन्होंने कहा, 'देखिए ऐसा है कि खेल में तो ऊपर-नीचे चलता रहता है. गेंदबाज और फील्डर्स की तरफ से आक्रामकता भी आती है. हर कोई जीतना चाहता है. लेकिन उन चीजों में हद पार नहीं करनी चाहिए. अब कितनी सारी बाते हैं जो खिलाड़ियों ने तीनों मैच में हुई वह मुझे बताई. वह मैं बताना नहीं चाहता. लेकिन मैदान पर बहुत कुछ हुआ. खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ आकर बता रहा थे. मैंने उन्हें पहले और दूसरे मैच के बाद यही कहा कि अगर हम अच्छे से खेलेंगे और यहां पर भी जीतते हैं तो इससे बढ़िया जवाब नहीं हो सकता.'
हारिस रऊफ ने की बदतमीजी तो बुमराह ने दिया जवाब
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सुपर-4 मुकाबले के दौरान काफी बदतमीजी की थी. उन्होंने गाली-गलौज के साथ ही बाउंड्री के पास खड़े होकर फाइटर जेट गिरने के इशारे किए थे. इसके जरिए वे भारत-पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुई तनातनी को खेल के मैदान तक ले आए. एशिया कप फाइनल में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने रऊफ को बोल्ड कर उनके अंदाज में ही जश्न मनाया था. उन्होंने भी विकेट लेने के बाद फाइटर जेट के नीचे जाने का इशारा किया था.
सूर्यकुमार यादव ने फाइनल से पहले टीम इंडिया को क्या मैसेज दिया
सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि फाइनल से पहले उन्होंने भारतीय टीम को क्या संदेश दिया था. इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, 'फाइनल से पहले मेरा यही मैसेज था कि सामने वाली टीम अगर कुछ लिमिट में करती है तब तक ठीक है. जब हम पानी में होते हैं और पानी सिर के ऊपर चला जाता है तो आप हाथ-पैर मारते हैं. तो आप लाइन क्रॉस कर दोगे और ज्यादा ही बोलने लगोगे, इतना भी ठीक नहीं है. आप गेम ही तो खेल रहे हैं. खेल में इंटेंसिटी, अग्रेशन जरूरी है लेकिन लाइन क्रॉस करके फालतू बात करने लगोगे तो फिर ठीक नहीं है.'