डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए जमकर तैयारी कर रही है. 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. इस बीच बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के साथ मिलकर टीम इंडिया की ऑफिशियल जर्सी लॉन्च कर दी है. इस वीडियो में खिलाड़ी पूरी तरह जोश में नजर आ रहे हैं.
जर्सी लॉन्च में क्या बोले खिलाड़ी
वीडियो में सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव दिखे.इसके बाद संजू सैमसन की एंट्री हुई. सैमसन ने कहा कि, ये कुछ ऐसा नहीं है जिसे हम हल्के में लेना चाहेंगे. इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कि, ये सम्मान और इज्जत की लड़ाई है और हमारे पास जो भी है, हम पूरी ताकत लगा देंगे.
पेसर अर्शदीप सिंह ने कहा कि, ये देश का सपना है और सबुछ ऑन द लाइन है. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अंत में कहा कि, हम यहां एक बार फिर चैंपियन बनने आए हैं. इस जर्सी लॉन्च के बाद फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
बता दें कि भारत ने अब तक एशिया कप कुल 8 बार जीता है. ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया जीत की फिराक में है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को टक्कर होगी जबकि फाइनल मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को होगा.