बेंगलुरु में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का क्यों नहीं हुआ ब्रोंको टेस्ट? रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सूर्यकुमार यादव एंड...

बेंगलुरु में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का क्यों नहीं हुआ ब्रोंको टेस्ट? रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सूर्यकुमार यादव एंड...
बेंगलुरु में रोहित शर्मा, बुमराह और शुभमन गिल

Story Highlights:

रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हो चुका है

कहा जा रहा है कि दुबई में पूरी टीम ब्रोंको टेस्ट से गुजरेगी

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर पिछले कुछ महीनों से ब्रोंको टेस्ट चर्चा में है. यो- यो टेस्ट के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस इस टेस्ट के तहत तय की जाएगी. इस बीच कई भारतीय क्रिकेटर्स को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में देखा गया था. इसमें वनडे कप्तान रोहित शर्मा, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल थे. आगामी क्रिकेट सीजन से पहले सभी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट के लिए यहां पहुंचे थे.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, भारतीय खिलाड़ी 4 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होंगे. ऐसे में पहला सेशन आईसीसी एकेडमी में 5 सितंबर को होगा. मैनेजमेंट दुबई में ही ब्रोंको टेस्ट का आयोजन करवा सकता है.

इस टेस्ट की टीम इंडिया में एंट्री भारत के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ली रॉक्स की बदौलत हुई है. भारतीय खिलाड़ियों को टीम में रहने के लिए लगातार हेल्थ चेकअप, मोबिलिटी और यो- यो टेस्ट से गुजरना पड़ता है.

लंदन में हुआ कोहली का फिटनेस टेस्ट

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में जाकर अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल सहित तमाम खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के आगामी टूर्नामेंट से पहले फिटनेस टेस्ट दिया. लेकिन इन सबके बीच लंदन में रहने वाले विराट कोहली नजर नहीं आए तो उनके फिटनेस टेस्ट पर सवाल उठने लगा. ऐसे में अब बड़ी रिपोर्ट सामने आयी है कि विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड में ही हुआ. दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ विराट कोहली के लिये फिटनेस टेस्ट इंग्लैंड में कराया गया. जबकि कोहली को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट भारत से बाहर नहीं हुआ.