2025 एशिया कप के फाइनल में दुबई में रविवार को भारतीय ऑलराउंडर तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने 147 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारत ने शुरूआत में ही तीन विकेट खो दिए. तिलक ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जो पावरप्ले से शुरू हुई और आखिरी ओवर तक नाबाद रही. भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की. तिलक को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भीड़ से मिली प्रेरणा
हैदराबाद के इस स्टार खिलाड़ी ने स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस से भी प्रेरणा ली. उन्होंने कहा, "दर्शकों की 'वंदे मातरम' की आवाज से मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं बस यही कहना चाहता हूं, भारत माता की जय."
तिलक और दुबे की साझेदारी
तिलक और शिवम दुबे की 60 रनों की साझेदारी ने भारत को आखिरी दो गेंदों में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. शिवम ने मजाक में कहा, "मेरे बल्ले ने भी जवाब दिया, उनके पास मुझसे कहने को कुछ नहीं बचा."
शिवम दुबे का ऑलराउंड प्रदर्शन
शिवम ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में पहला ओवर डालने की जिम्मेदारी भी संभाली. पहले उनके गेंदबाजी पर सवाल उठे थे, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. शिवम ने कहा, "मेरी गेंदबाजी के पीछे बहुत मेहनत और भारतीय फैंस की दुआएं हैं. मैनेजमेंट ने मुझे बहुत समर्थन और आत्मविश्वास दिया. ये एक बड़ा मैच था और मुझे बड़ा मौका मिला. मजा आया."