तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ के जमकर लिए मजे, एशिया कप जीत के बाद बोले- वे भले ही वर्ल्ड क्लास है लेकिन...

तिलक वर्मा ने हारिस रऊफ के जमकर लिए मजे, एशिया कप जीत के बाद बोले- वे भले ही वर्ल्ड क्लास है लेकिन...
मीडिया से बातचीत के दौरान तिलक वर्मा

Story Highlights:

तिलक ने हारिस रऊफ को जवाब दिया है

तिलक ने कहा कि भले ही वो अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन मैं भी अच्छा बल्लेबाज हूं

भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हरा दिया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई. तिलक वर्मा की अब हर जगह वाहवाही हो रही है और सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

मुश्किल शुरुआत, फिर तिलक ने संभाला

मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले पांच ओवर में भारत ने 20 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद तिलक ने मैदान पर कदम रखा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें कुछ ताने भी मारे, लेकिन तिलक ने हार नहीं मानी. उन्होंने शांत और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत को जीत की राह दिखाई.

आखिरी ओवर में रोमांच

भारत को आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे. तिलक ने हारिस रऊफ की गेंद पर मिड-विकेट की ओर शानदार शॉट खेला. फिर रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट में अपनी पहली गेंद पर चौका मारकर भारतीय फैंस को जश्न में डुबो दिया.

सैमसन और दुबे का साथ

तिलक को संजू सैमसन (24 रन) और शिवम दुबे (21 गेंदों में 33 रन) का शानदार साथ मिला. तिलक और दुबे ने 60 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत को आखिरी दो गेंदों पर जीत दिलाई. तिलक ने सैमसन और दुबे की तारीफ करते हुए कहा, "सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. दुबे ने दबाव में देश के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली."