'मैदान में बहुत कुछ हुआ, जीत के बाद मैंने खूब सुनाया', तिलक वर्मा ने बताया एशिया कप में कैसे पाकिस्तान का घमंड तोड़ा

'मैदान में बहुत कुछ हुआ, जीत के बाद मैंने खूब सुनाया', तिलक वर्मा ने बताया एशिया कप में कैसे पाकिस्तान का घमंड तोड़ा
tilak varma

Story Highlights:

तिलक वर्मा ने एशिया कप फाइनल में नाबाद 69 रन की पारी खेली.

तिलक वर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने काफी स्लेजिंग की.

भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.

तिलक वर्मा एशिया कप 2025 जीतकर 29 सितंबर की रात को भारत आ गए. हैदराबाद में उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. तिलक वर्मा ने एशिया कप में पाकिस्तानी टीम की हरकतों को लेकर जवाब दिया और कहा कि खिताब जीतना आक्रामक विरोधी टीम को सबसे अच्छा जवाब था. फाइनल के दौरान बैटिंग करते हुए उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बातों का कोई जवाब नहीं दिया. तिलक वर्मा ने कहा कि जब भारतीय टीम को जीत दिला दी उसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम को खूब सुनाया.

तिलक वर्मा ने एशिया कप फाइनल में नाबाद 69 रन की पारी खेलते हुए भारत को पांच विकेट की रोमांचक जीत दिलाई. वे जब बैटिंग को गए तब भारत पर काफी दबाव था और तीन विकेट 20 रन पर गिरे हुए थे. तिलक ने इस बारे में कहा, 'शुरुआत में थोड़ा दबाव और बेचैनी थी. लेकिन मैंने अपने देश को सब बातों से ऊपर रखा और मैं देश के लिए मैच जीतना चाहता था. मुझे पता था कि अगर मैं उस समय दबाव में ढह गया तो मैं देश के 140 करोड़ लोगों को निराश कर दूंगा. मैंने अपने बेसिक्स और खेल की शुरुआत करते हुए जो सीखा था उस पर भरोसा किया. मैच जीतना उनके लिए सबसे अच्छा जवाब होता और मैंने वही किया.'

तिलक ने बताया पाकिस्तान ने खूब स्लेजिंग की

 

तिलक ने माना कि मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने काफी स्लेजिंग की. लेकिन उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान चुप रहना बेहतर समझा. उन्होंने बताया, 'हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे और तब माहौल गर्म था. मैं आम दिनों से थोड़ा जल्दी बैटिंग को गया था. लेकिन न तो मैंने कुछ कहा या टीम व देश को नीचा दिखाने के लिए गुस्से में आकर कोई शॉट खेला.'