भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 फाइनल में हरा दिया. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसपर अब काफी ज्यादा विवाद हो रहा है. मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने के लिए खड़े रहे लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं ली. इसका नतीजा ये रहा कि अंत में टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. हर खिलाड़ी ने बिना ट्रॉफी के ही फोटो खिंचाई. इस बीच अब स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अब पीसीबी चीफ को बुरी तरह ट्रोल किया है. चक्रवर्ती ने कॉफी पीने वाले कप के साथ फोटो पोस्ट की है.
चक्रवर्ती ने लिए खूब मजे
असली ट्रॉफी जहां नकवी के होटल रूम में थी. वहीं चक्रवर्ती ने उन्हें ट्रोल करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया. 29 सितंबर को उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर किया जहां वो बिस्तर पर सोते हुए नजर आए और साथ में कॉपी का कप था. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, काल्पनिक ट्रॉफी के साथ. इसके बाद अंत में उन्होंने लिखा कि, अक्खा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ. जय हिंद.
वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया था ट्रोल
बता दें कि इससे पहले भी वरुण चक्रवर्ती ने चाय के कप के साथ भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाया था. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाली थी. इस फोटो में उनके बगल में ट्रॉफी थी और उन्होंने लिखा, काफी किमी का सफर तय किया गया इस कप का टेस्ट लेने के लिए.
भारतीय खिलाड़ियों ने भी किया ट्रोल
बता दें कि चक्रवर्ती इकलौते ऐसे नहीं थे जिन्होंने ट्रॉफी न मिलने पर सभी को ट्रोल किया. बल्कि शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी की इमोजी लगाकर खूब ट्रोल किया.